Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

शिक्षा पर युवा जागरूकता विषय पर वेबिनार का आयोजन।

शिक्षा पर युवा जागरूकता विषय पर वेबिनार का आयोजन।
  • शिक्षा पर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करना ही मेरा प्रथम उद्देश्य - शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नागर 

गाजियाबाद में शिक्षा के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे समाजसेवी मोहित नागर ने आज शिक्षा पर युवा जागरूकता विषय पर वेबिनार का आयोजन कराया जिसका मुख्य उद्देश्य देश का कर्णधार युवा शक्ति को शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। 
मोहित नागर ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास सम्भव है। अधिक से अधिक युवा शिक्षित होगे तो देश तरक्की करेगा। इसलिए आज के युवा को हमें शिक्षा के लिए प्रेरित करना अति आवश्यक है। आज युवा कही ना कही दिशा भटक रहा है। उसे सही दिशा व मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी देश के सभी जिम्मेदार नागरिको की है। 
उन्होंने कहा सभी लोग आगे आएं और युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। शिक्षा से उनका जीवन सफल होगा ओर वो एक अच्छे मार्ग का चयन करेगे। वो आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व कर अपने गाँव व समाज का नाम रोशन करेगें। 
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पीसीएस कोमल बसंल ने कहा कि किसी व्यक्ति को सफल होने के लिए उसकी प्रस्थिति जिम्मेदार नही है। बस उसके अंदर लग्न होनी चाहिए वो अपने मंजिल अवश्य प्राप्त कर लेगा। गाजियाबाद के प्रसिद्ध सर्जन डाॅ अजय पवार ने कहाँ की बच्चों में विटामिन डी की कमी से उनकी हडडियाँ कमजोर हो रही है। उनमें दर्द की अधिक शिकायत है। इसलिए अभिभावक बच्चों को सुबह थोडा़ धूप में बिठाएं व उन्हें सुबह शाम थोडा़ घुमाएं भी। 

ओलंपिक में देश का प्रतिनिधत्व कोच के रूप में कर रहे अमरीश अधाना ने कहा कि बच्चों को खेल के प्रति भी जागरूक करना चाहिए खेल में भी बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। 

रेयान की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता मलिक ने कहा कि स्कूल के साथ साथ अभिभावक भी बच्चे पर ध्यान दे। उन्हें समय व अच्छे संस्कार दे। 

कार्यक्रम में सीए सोनाली जालुका ,सीए सुरभि बंसल, नीतू चौधरी, प्रीति, कविता झा, रेखा गुर्जर, अशुं शर्मा, अंशिता आदि लोग मौजूद रहे।
close