लोनी में पुलिस 3 दिन सुनेगी जनसमस्या।
24x7 Ghaziabad News
लोनी।। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सप्ताह में तीन दिन लोगों की जनसमस्याओं का निपटारा करने के लिए लोनी में ही बैठा करेंगे। मंगलवार को उनके पास तीन समस्याएं आईं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा लोनीवासियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के लिए मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 10 से दो बजे तक लोनी बॉर्डर थाने की इंद्रापुरी चौकी में बैठा करेंगे। मंगलवार को प्रथम दिन उनके सामने तीन समस्याएं आईं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के लोनी में ही उपस्थित रहने से लोनी में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा तथा क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याएं लेकर गाजियाबाद के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के लोनी में उपस्थित रहने से पीड़ितों की तत्काल सुनवाई होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक की ओर से लोगों को जनसुनवाई में परेशानी की समस्या को दूर करने के लिए नया प्रयोग किया गया है। इसके तहत अब एसपी देहात डा.इरज राजा सप्ताह में तीन दिन गाजियाबाद पुलिस एसपी देहात ऑफिस और तीन दिन लोनी बॉर्डर की इंद्रापुरी चौकी में जनसुनवाई करेंगे। उनके लोनी क्षेत्र में जन सुनवाई करने से लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रोनिका सिटी थाने के पीड़ितों को अपने मामलों में सुनवाई करने के लिए अब गाजियाबाद के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह ऑफिस टाइमिंग में लोनी रहने के दौरान आसपास के थानाक्षेत्रों और चौकियों का निरीक्षण करेंगे ताकि किसी प्रकार की लापरवाही ना आएं।
जनसुनवाई पर रहेगा फोकस:
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.इरज राजा ने बताया है कि लोनी थाने की इंद्रापुरी चौकी पर वे जनसुनवाई के लिए हर दूसरे दिन बैठा करेंगे। इसमें मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को वह लोनी में रहेंगे। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ऑफिस स्थित अपने कार्यालय में ऑफिस टाइमिंग के दौरान मिला करेंगे। उन्होंने बताया कि लोनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तीनों थानाक्षेत्रों में बड़ी जनसंख्या है और वहां तमाम तरह के विवाद और मामले आते रहते हैं। पीड़ितों को गाजियाबाद के चक्कर लगाना पड़ता है जिससे जनसुनवाई प्रभावित होती है। इसी के मद्देनजर उन्होंने तीन दिन लोनी में जनसुनवाई करने का निर्णय लिया है।
पुलिसकर्मियों की भी करेंगे मॉनिटरिंग
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया है कि तमाम लोग इलाके में पुलिससिंग पर सवाल उठाते हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की लापरवाही की शिकायत करते थे। अब वह लोनी क्षेत्र में रहकर तीन दिन वहां का परीक्षण भी करेंगे और लापरवाही मिलने पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उनका एक्शन अभियान भी चलेगा।