Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

35 किलो 400 ग्राम डोडा के साथ 2 गिरफ्तार


35 किलो 400 ग्राम डोडा के साथ 2 गिरफ्तार

24x7 Ghaziabad News
पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली गाजियाबाद में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमित कुमार की टीम द्वारा बुधवार को रेलवे माल गोदाम के पास नये पुल के नीचे चौकी क्षेत्र बजरिया थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद से दौराने चैकिंग 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से कुल 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद पर मु0अ0सं0-677/2021 धारा 8/18 NDPS Act पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस पूछताछ पर बताया कि हम लोग बदायू व आस पास के जिलो जहाँ पर अफीम की खेती होती है वहाँ से कम दामों पर खरीदकर छिपाकर लाते है तथा यहाँ एनसीआर क्षेत्र में ढाबे पर, ट्रक ड्राईवर, व ट्रासन्पोर्ट के आस पास लोगो को करीब 3-4 हजार रुपये किलो के हिसाब से बेच देते है। और इससे अच्छा मुनाफा कमा लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी गांव मामूर गंज थाना कादर चौक जिला बदायू उम्र करीब वर्ष 251 व मनोज पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव मामूर गंज थाना कादर चौक जिला बदायू उम्र करीब वर्ष 24 बताया है।

अभियुक्त प्रदीप कुमार के विरुद्ध आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0- 677/2021 धारा 8/18 NDPS थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद।
आपराधिक इतिहास अभियक्त मनोज उपरोक्त
1. मु0अ0सं0- 677/2021 धारा 8/18 NDPS थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद ।

गिरफ्तार एंव बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-

1- प्र0नि0 अमित कुमार थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद ।
2- उ0नि0 दिनेश पाल सिंह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद
3- उनि0 जोगेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद
4- उ0नि0 विकास शर्मा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद
5- है0का0 मनीष सिंह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद
6- हे0का0 सुशील कुमार थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद
close