सरकारी पैसा दबाने वालों की अब खैर नहीं उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: तहसीलदार सदर।
- बकायेदारों के खिलाफ तहसीलदार सदर रोज कर रहे हैं कठोर कार्रवाई।
- दा इंड्यूर कंपनी को किया सील।
गाजियाबाद।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार जिला अधिकारी राकेश सिंह के निर्देशन में आज सदर तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा ने एक कंपनी को किया सील।
सदर तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशन में आज द इंड्यूर कंपनी लिमिटेड साइट 4 साहिबाबाद पर लेबर देय बकाया 1,19,22,919 रुपया था। नोटिस और बार-बार बुलाने पर भी इन्होंने पैसा नहीं जमा कराया।
जिसके चलते आज इस कंपनी को सील कर दिया है ।
यह अभियान बकायेदारों के खिलाफ लगातार आगे भी जारी रहेगा।



