Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

प्रेमिका के घर दबा मिला प्रेमी का शव


प्रेमिका के घर दबा मिला प्रेमी का शव

Ghaziabad News
मुरादनगर।। खैराजपुर गांव से एक सप्ताह पहले लापता युवक का शव मंगलवार को गांव में ही प्रेमिका के घर जमीन में दबा मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमिका व उसके परिवार के कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आनर किलिग के चलते युवक की हत्या हुई या फिर उसने आत्महत्या की, इस पहलू की पुलिस जांच कर रही है। मामले में मृतक युवक के भाई ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।

मुरसलीम निवासी खैराजपुर गांव 10 अगस्त को लापता हो गया था। स्वजन ने चार दिन तक उसकी तमाम रिश्तेदारियों, परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद 15 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस तभी से मुरसलीम की तलाश में जुटी थी। 
पुलिस ने मुरसलीम के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली तो उसका नंबर एक कुल्फी विक्रेता के पास मिला। कुल्फी विक्रेता से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि खैराजपुर की एक युवती ने पांच सौ के नोट में छिपाकर उसको एक सिम दिया था। 
उसके बताए अनुसार पुलिस युवती आयशा के घर पहुंच गई। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो वहां बदबू का अहसास हुआ। इसके बाद पुलिस का संदेह गहरा गया। पुलिस ने आयशा व उसके स्वजन से कड़ाई से पूछताछ की। पता चला कि मुरसलीम के शव को उन्होंने अपने मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया है।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने मुरसलीम के शव को बाहर निकाला और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को देखकर लग रहा था कि आरोपितों ने शव को तेजाब डालकर या कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने आयशा व उसके परिवार के अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में आयशा ने बताया कि मुरसलीम का उससे प्रेम प्रसंग था। वह उसपर शादी का दबाव बना रहा था, जबकि वह उससे शादी करने की इच्छुक नहीं थी। उसने शादी करने से मना कर दिया तो मुरसलीम ने उसके घर में घुसकर आत्महत्या कर ली। 

उसने बताया कि कही गांव व मुरसलीम के परिवार के लोग उसपर हत्या का शक न करने लगें, इसी के चलते उसने स्वजन के साथ मिलकर मुरसलीम के शव को घर के अंदर दबाने की योजना बनाई।

पुलिस अधीक्षक देहात डा. ईरज राजा का कहना है कि हत्या या आत्महत्या के पहलू की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी। जांच पूरी हुए बगैर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
close