Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन कर किया ध्वजारोहण


पार्षद सरदार सिंह भाटी ने स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन कर किया ध्वजारोहण

Ghaziabad News
75वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने आज क्षेत्र मे विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों, सांस्कृतिक, कवि सम्मलेन एवं ध्वजरोहन कार्यक्रमों मे रहना हुआ। श्री राम एन्क्लेव, प्रयास पार्क, विक्रम एन्क्लेव मे ध्वजरोहन, गौरी शंकर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव मे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन कर किया ध्वजारोहण

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव मे क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रमों मे रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सभी नागरिकों को 75वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं सभी स्वस्थ रहे ऐसी ईश्वर से मेरी कामना है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सदस्य भाजपा रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, अशोक भाटी, प्रधान, राम चरन, डी के पांडे, मुकेश खंडेलवाल, राकेश शर्मा, राकेश वर्मा, भगत जी,  कमल शर्मा, डी के पचौरी, सीमा पांडे, रश्मि शर्मा, ज्ञान वटी, अनिता चौधरी, गीता रानी, पूजा,. सोमनाथ चौहान, एच के शर्मा, सुदीप शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, अमर सिंह, बबली चौहान, राज खान, मोनू सेंगर, नासिर सलमानी, आरडी शर्मा, हरिओम सिंघल, आदि लोग उपस्थित रहे।
close