Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।


Ghaziabad News
कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में 75वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सभी पदाधिकारी एवं जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। इसके उपरांत सभी पदाधिकारी एवं जवानों को मिठाईयां बांटी गई। 

देखिए वीडियो 👇


इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, हम सदैव ऋणी हैं उन महान शहीदों के जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर देश प्रेम तथा देश के प्रति सदैव समर्पण की भावना से कार्य करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि यदि हम कोई भी कार्य लगन व ईमानदारी से करते है उसमें चाहे देर से परंतु सफलता जरूर मिलती है। हम अपने अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत लगन और ईमानदारी से कार्य कर देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाएं यही हमारी शहीदों के लिए सच्ची श्रदाँजलि है। 

उन्होंने इस मौके पर सभी जवान तथा उनके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और देश पर आने वाली हर आपदा हर संकट के लिए तैयारी के साथ हमेशा तत्पर रहने का आव्हान किया। समारोह के दौरान मुंह पर मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।
close