Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नशा मुक्ति केंद्र | संचालक ने की थी हत्या गिरफ्तार।


नशा मुक्ति केंद्र | संचालक ने की थी हत्या गिरफ्तार।

Ghaziabad News
साहिबाबाद।। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा डिफेंस कालोनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र से युवक के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस के मुताबिक, युवक के अपशब्द कहने पर केंद्र संचालक ने बेटे के साथ मिलकर युवक को पीट-पीटकर हत्या करना स्वीकार किया है। हालांकि पुलिस युवक का शव बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने आरोपित द्वारा शव को गंगनहर में बहाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस आरोपित पिता को जेल भेजकर बेटे की तलाश में जुटी है।

दरअसल, सदर बाजार दिल्ली निवासी प्रेम चंद ने अपने बेटे भारत भूषण उर्फ शैंकी को नशा छुड़वाने के लिए 18 जुलाई को भोपुरा की डिफेंस कालोनी स्थित एक स्नेही फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 23 जुलाई को वह अपने बेटे से मिलने पहुंचे, तो केंद्र संचालक ने उनके बेटे के बिना बताए केंद्र से चले जाने की बात कहते हुए वापस भेज दिया था। उन्होंने टीला थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद 11 अगस्त को लापता युवक के पिता ने केंद्र संचालक सौरभ त्यागी निवासी शहादरा दिल्ली और उसके बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि आरोपित नशा मुक्ति केंद्र संचालक सौरभ त्यागी को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 21 जुलाई को भारत भूषण नशा मुक्ति केंद्र में नशा करने की जिद कर रहा था। उसके मना करने पर भारत ने उसको अपशब्द कहे। इसके बाद उसने अपने बेटे के साथ मिलकर उनकी डंडे से पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। वह शव को अपनी ससुराल सोहजनी तागना मुजफ्फरनगर ले गया, जहां अपने साले के खेत में गड्ढा कर उसे दबा दिया। जब पुलिस ने उसे खोजना शुरू किया, तो 27 जुलाई को शव को निकाल कर फिरोजपुर पुल के पास गंगनहर में बहा दिया। उन्होंने बताया कि आरोपित केंद्र संचालक के कब्जे से गड्ढा खोदने में इस्तेमाल फावड़ा बरामद हुआ है। सौरभ त्यागी को जेल भेजकर उसके बेटे की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
close