नशा मुक्ति केंद्र संचालक व पुत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज।
Ghaziabad News
साहिबाबाद।। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा स्थित नशा मुक्ति केंद्र से लापता शैंकी उर्फ भारत भूषण के मामले में स्वजन ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक व पुत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि नशा छुड़ाने के लिए युवक की पिटाई की गई। पिटाई से उसकी मौत होने पर युवक के शव को कहीं छिपा दिया गया। स्वजन ने पुलिस से उसका शव बरामद कराने व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि सदर बाजार दिल्ली निवासी शैंकी उर्फ भारत भूषण को नशा छुड़वाने के लिए स्वजन ने 18 जुलाई को भोपुरा स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 23 जुलाई को स्वजन उनसे मिलने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे थे। केंद्र संचालक ने उनके बेटे के कहीं भाग जाने की बात बताई थी। स्वजन ने टीला थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान शैंकी सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई नहीं दिए थे। इस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई थी।
शैंकी के स्वजन के मुताबिक उन्होंने केंद्र में भर्ती कराए गए अन्य लोगों से बात की, तो एक युवक ने उन्हें बताया कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक सौरभ त्यागी व उनके बेटे मेहुल ने नशा छुड़ाने के लिए शैंकी की पिटाई की थी। अधिक चोट लगने पर वह बेहोश हो गया था। इसके बाद वह भारत को कार में गए थे। उनका आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक व उनके बेटे ने भारत का शव कहीं छिपा दिया है।
ओम प्रकाश आर्य, थाना प्रभारी, टीला मोड़ ने बताया की नशा मुक्ति केंद्र संचालक व पुत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन