हत्या का आरोपित नशा मुक्ति केंद्र संचालक पुत्र गिरफ्तार।
Ghaziabad News
टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा डिफेंस कालोनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र से युवक के लापता होने की गुत्थी सुलझाने के बाद हत्या में आरोपित नशा मुक्ति केंद्र संचालक पुत्र फरार अभियुक्त मेहुल त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक के द्वारा अपशब्द कहने पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने बेटे के साथ मिलकर युवक को पीट-पीटकर हत्या की थी। हालांकि पुलिस युवक का शव बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने आरोपित द्वारा शव को गंगनहर में बहाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस में आरोपित को जेल भेज दिया है।
बता दे कि, सदर बाजार दिल्ली निवासी प्रेम चंद ने अपने बेटे भारत भूषण उर्फ शैंकी को नशा छुड़वाने के लिए 18 जुलाई को भोपुरा की डिफेंस कालोनी स्थित स्नेही फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 23 जुलाई को वह अपने बेटे से मिलने पहुंचे, तो केंद्र संचालक ने उनके बेटे के बिना बताए केंद्र से चले जाने की बात कहते हुए वापस भेज दिया था।
उन्होंने टीला थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद 11 अगस्त को लापता युवक के पिता ने केंद्र संचालक सौरभ त्यागी निवासी शहादरा दिल्ली और उसके बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि आरोपित मेहुल त्यागी को भोपुरा तिराहे से करीबन10:30 बजे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 21 जुलाई को शैंकी नशा करने की जिद कर रहा था। उसके मना करने पर शैंकी ने उसको अपशब्द कहे। इसके बाद उसने अपने पिता सौरभ त्यागी के साथ मिलकर उनकी डंडे से पिटाई कर दी।
सिर में चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। वह शव को स्विफ्ट कार DL8CAT 2544 में रखकर अपने पिता की ससुराल सोहजनी तागना मुजफ्फरनगर ले गए, जहां अपने मामा के खेत में गड्ढा कर उसे दबा दिया।
जब पुलिस ने उसे खोजना शुरू किया, तो 27 जुलाई को शव को निकाल कर फिरोजपुर पुल के पास गंगनहर में बहा दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपित केंद्र संचालक के पुत्र मेहुल त्यागी की निशानदेही पर उसके कब्जे से कत्ल में प्रयुक्त 2 डंडे बरामद हुए है। मेहुल त्यागी को जेल भेज दिया गया है।