Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

घरेलू बिजली कनेक्शन | कैसे करें आवेदन।


घरेलू बिजली कनेक्शन | कैसे करें आवेदन।

घरेलू बिजली कनेक्शन घर में बिजली का उपयोग करने के लिए लगवाया जाता है। घरेलू बिजली कनेक्शन जरूरत के अनुसार एलटी एचटी कनेक्शन हो सकता है। अधिकतर लोग सिंगल फेस ही घर में इस्तेमाल करते हैं। परंतु अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होती की घरेलू बिजली कनेक्शन का आवेदन कैसे किया जाता है।

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आपका यह जानना जरूरी है की घरेलू बिजली कनेक्शन क्या है इसके लिए कौन-कौन से कागज की आवश्यकता पड़ती है इसका किस प्रकार आवेदन किया जाता है इन सब चीजों को जाने बगैर बिजली का कनेक्शन लेने में परेशानी आती है बिजली वितरण कंपनियों ने घरेलू कनेक्शन देने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित कर रखे हैं और उनकी प्रक्रिया भी तय की हुई है।

घरेलू बिजली कनेक्शन।

घरेलू बिजली कनेक्शन लेना आज की तारीख में बहुत ही आसान है क्योंकि अधिकांश एलटी कनेक्शन ही होते हैं। जिसके कारण कागजों की मांग की फेहरिस्त भी कम है। आपको घरेलू बिजली कनेक्शन आवेदन के लिए बिजली कंपनी द्वारा निर्धारित आवेदन फार्म भरना होता है। जिसके बाद स्वीकृति के उपरांत आपका बिजली का मीटर लगा दिया जाता है।

घरेलू बिजली कनेक्शन क्या है।

घरों में सामान्य प्रयोग किए जाने वाले विद्युत उपकरण जैसे कि बल्ब, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर, टीवी, फ्रिज, घरेलू पानी की मोटर, आदि का प्रयोग किए जाने के लिए आवश्यक विद्युत आपूर्ति को घरेलू बिजली कनेक्शन कहा जाता है। घरेलू बिजली कनेक्शन में व्यवसायिक उपयोग की अनुमति नहीं होती है। घरेलू कनेक्शन सिंगल फेस की जरूरत पड़ती है। परंतु जरूरत के अनुसार 3 फेस का भी कनेक्शन लगवाया जा सकता है।

घरेलू बिजली कनेक्शन आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है।


घरेलू बिजली कनेक्शन करवाने के लिए दस्तावेजों की सूची की फेहरिस्त लंबी नहीं है फिर भी जो कागज आवश्यक होते हैं वह निम्नवत है।
  • बिजली कनेक्शन के लिए फॉर्म।
  • शपथ पत्र।
  • जमीन या मकान के दस्तावेज जहां आवेदन होना है की छाया प्रति।
  • राशन कार्ड की छाया प्रति।
  • आधार कार्ड की छाया प्रति।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

घरेलू बिजली कनेक्शन के आवेदन के क्या है नियम।

घरेलू बिजली कनेक्शन लगवाने के कठोर नियम नहीं बनाए गए हैं परंतु कुछ निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार ही कनेक्शन लिया जा सकता है जो निम्नवत है।
  • जहां घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन है वहां बिजली विभाग का कोई बकाया नहीं होना चाहिए।
  • घरेलू बिजली कनेक्शन की बिजली के बिल का भुगतान प्रति माह करना आवश्यक है।
  • घरेलू बिजली कनेक्शन का बिल भुगतान ना करने की एक समय सीमा निर्धारित है उसके बाद भी यदि बिजली के बिल का भुगतान नहीं होता तो बिजली का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाता है।
  • घरेलू बिजली कनेक्शन उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कर सकता है।
  • घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग सही कार्य हेतु नहीं किया जा सकेगा यदि ऐसा करता पाया जाता है तो उपभोक्ता पर विद्युत विभाग द्वारा जुर्माना लगा प्राथमिकी दर्ज कराने का भी प्रावधान है।

घरेलू बिजली कनेक्शन | कैसे करे आवेदन।

घरेलू बिजली कनेक्शन के आवेदन के लिए तो सरल प्रक्रिया निर्धारित है जिसमें एक प्रक्रिया ऑनलाइन है दूसरी ऑफलाइन है जो निम्नवत है।

घरेलू बिजली कनेक्शन आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया।

  • बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद ऑनलाइन न्यू कनेक्शन को ऑप्शन को चुनना पड़ेगा।
  • मांगी गई जानकारी आवेदन में भरनी होगी।
  • संबंधित दस्तावेज आवेदन के दौरान अपलोड करने पड़ेंगे।
  • विभाग द्वारा कनेक्शन हेतु निर्धारित फीस ऑनलाइन बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड अन्य ई ट्रांसफर के माध्यम से करनी होगी।
  • सकुशल आवेदन होने के बाद कंप्यूटर की स्क्रीन पर पावती मिलेगी जिसको सुरक्षित करनी पड़ेगी।
  • घरेलू बिजली कनेक्शन आवेदन की जांच होने के उपरांत दिल्ली मार्ग आपके घर में मीटर करने कनेक्शन लगा देगा।

घरेलू बिजली कनेक्शन आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया।

  • आपके बिजली विभाग से घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन में मांगे अनिवार्य दस्तावेज की छाया प्रति संलग्न करनी होगी।
  • सकुशल कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित बिजली विभाग के दफ्तर में संबंधित अधिकारी के पास आवेदन फॉर्म जमा करना होगा जिसकी वह पावती देते हैं।
  • बिजली विभाग के द्वारा आवेदन की जांच के उपरांत आपके घर मीटर लग जाएगा।
close