SSP गाजियाबाद ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
गाजियाबाद।। SSP अमित पाठक द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन गाजियाबाद में रविवार को एसएसपी अमित पाठक के द्वारा 75 स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उत्कृष्ट / सराहनीय कार्य करने वाले व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से अवगत कराते हुए शपथ/प्रतिज्ञा दिलाई।
इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।