लोनी | भारतीय व्यापार मंडल ने की सप्ताहिक लॉक डाउन खुलवाने की मांग।
Ghaziabad News
लोनी।। भारतीय व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी लोनी के माध्यम से जिलाधिकारी गाजियाबाद को ज्ञापन देकर साप्ताहिक लोगों लॉक डाउन खुलवाने की मांग की।
भारतीय व्यापार मंडल लोनी इकाई ने बुधवार को उपजिलाधिकारी लोनी के माध्यम से जिलाधिकारी गाजियाबाद के नाम ज्ञापन सौंपा। लोनी इकाई के द्वारा दिये ज्ञापन में बताया कि सप्ताहिक लॉकडाउन के चलते व्यापारी की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है। व्यापारी को प्रतिदिन दैनिक खर्चे करने होते हैं। कर्मचारियों का वेतन दुकान का किराया बिजली का बिल घरेलू खर्चे स्कूल की फीस व्यापारी के लिए कहीं कोई छूट नहीं है।
साप्ताहिक छुट्टी के दिन नौकरी पेशा वाले लोग दिल्ली खरीदारी करने जाते हैं जिससे व्यापारी के साथ-साथ सरकार के राजस्व का भी नुकसान होता है।
उन्होंने पत्र में बताया कि लॉकडाउन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। साप्ताहिक लोक डाउन वाले दिन गलती से व्यापारी माल उतरवाने या साफ सफाई करने दुकान चला जाए, तो पुलिस उसके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव करती है। साथ हु थाने चौकी ले जाकर उत्पीड़न करती है।
भारतीय व्यापार मंडल लोनी इकाई ने पत्र में बताया कि 95 प्रतिशत व्यापारियों ने लगभग वैक्सीनेशन करा लिया है।
नगर अध्यक्ष ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन में ऑनलाइन व्यापार खुला हुआ है जिससे व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। चुनाव रैली भी हो रही हैं, तो व्यापारियों की दुकानें भी खुलने चाहिए।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष भोपाल सिंह, उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, सचिव डॉ रवि कुमार, व्यापारी सदस्य सौरभ बजरंगी, मनीष मित्तल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन