लोनी | खुले में निर्माण सामग्री रखने वालो से वसूले रुपये।
Ghaziabad News
लोनी।। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को एसएलएफ वेद विहार में खुले में निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 14 दुकानदारों से करीब 1.40 लाख रुपये वसूले।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण पर काबू रखने के लिए एनजीटी द्वारा निर्माण सामग्री के सामान को खुले में न बेचने के निर्देश हैं। बावजूद इसके कई दुकानदारों द्वारा खुले में सामान बेचने की शिकायतें प्राप्त हुई।
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को तहसील, नगर पालिका, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने एसएलएफ वेद विहार में कार्रवाई की।
इस दौरान 14 दुकानदारों से करीब 1.40 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। उपजिलाधिकारी ने खुले में निर्माण सामग्री का सामान बेचने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई करने की बात कही है।