नशा मुक्ति केंद्र | बिना मानक लाखो के वारे न्यारे।
साहिबाबाद।। नशा मुक्ति केंद्र, सुनने पर लगता है कि यहां पहुंचने पर नशे से मुक्ति मिल जाएगी। नशा करने वाले व्यक्ति के परेशान स्वजन भरोसा करके यहां पहुंचते हैं। रुपये भी खर्च करते हैं। मगर, बिना मानक के एनजीओ के माध्यम से संचालित ये नशा मुक्ति केंद्र लाखो के वारे न्यारे कर रहे हैं। कई बार यहां मारपीट और हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
ऐसा ही एक मामला थाना टीला मोड़ के अंतर्गत भोपुरा स्थित डिफेंस कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की हत्या होने का मामला सुर्खियों में आया। उसके स्वजन ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद केंद्र बंद हो गया।
बिना मानक लाखो के वारे न्यारे।
साहिबाबाद क्षेत्र के कई इलाके में इस तरह के बिना मानक लाखो के वारे न्यारे करने वाले नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं। एनजीओ बनाकर किराए की बिल्डिग में यह धंधा चल रहा है। इनमें पांच से दस हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। सोने से लेकर खाने तक कि व्यवस्था को लेकर के नाम पर अलग से रेट फिक्स है। आरोप है कि इसके बाद भी यहां जिम्मेदार विभाग के अधिकारी निरीक्षण नहीं करते।
नशा मुक्ति केंद्र में कैसे रखा जाता है।
- तीन से छह माह तक के लिए लोगों को यहां रोका जाता है।
- प्रतिमाह पांच से दस हजार रुपये खर्च के लिए जाते हैं।
- नशे के आदी लोग जब नशा नहीं करते हैं तो उन्हें घबराहट, बेचैनी व अन्य समस्या होती हैं। ऐसे में यहां के संचालक खुद ही डाक्टर बनकर दवा देते हैं।
- सुधार के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जाता है। मारपीट से लेकर हत्या तक की जाती है।
सरकारी नशा मुक्ति केंद्र कहां पर है।
जनपद में 3-4 ही नशा मुक्ति केंद्र वैध रूप से संचालित है। साहिबाबाद क्षेत्र में सरकारी मानकों के अनुरूप सी सी ए ए ट्रस्ट 35/32 जीटी रोड़, राजेंद्र नगर में संचालित है।
क्षेत्रीय मधनिषेध एवम समाजोत्थान अधिकारी, मेरठ मंडल ने बताया कि 3 से 4 ही मात्र वैध रूप से संचालित है। अवैध रूप से संचालित नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ नोटिस जारी करते ही वो अपने स्थल को छोड़कर किसी अन्य स्थल पर अलग नाम से पुनः संचालित कर लेते है।
उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। बिना मानक के संचालित केंद्रों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।