लोनी | युवक की गोली मार कर हत्या, बदमाश फरार
Ghaziabad News
लोनी।। बॉर्डर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा युवक की गोली मार लर हत्या कर दी गई। ये हत्या तब हुई जब ट्रांस हिडन की 2 थानों की पुलिस लोनी के विभिन्न गांवों में चोर, लुटेरे, गैंगस्टर व अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका घर खंगालने में जुटी हुई थी।
देखिए वीडियो 👇
बार्डर थाना क्षेत्र की बेहटा हाजीपुर नहर रोड की उत्तरांचल विहार कालोनी के बाहर बिल्डिग मैटेरियल सप्लायर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले धर्मेद्र चौधरी लोनी की जवाहर नगर कालोनी में पत्नी व दो बेटों के साथ रहते हैं।
उनकी बेहटा हाजीपुर नहर रोड स्थित उत्तरांचल कालोनी के बाहर बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई की दुकान है। उनकी दुकान पर एक मुनीम, दो गांव के भतीजे और छह कर्मचारी काम करते हैं। बुधवार रात करीब साढे आठ बजे धर्मेद्र चौधरी दुकान पर हिसाब कर रहे थे। तभी मुनीम का बेटा मोटरसाइकिल से एक युवक के साथ वहां पहुंचा।
उसके साथ आया युवक धर्मेद्र के पास गया। इसके बाद तमंचा निकालकर धर्मेद्र पर गोली चला दी। धर्मेद्र के एक भतीजे ने गोली चलाने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास किया। तो युवक ने उसकी ओर भी फायरिग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल सोनकर ने बताया मुनीम व एक अन्य व्यक्ति से मामले में पूछताछ चल रही है। मृतक के स्वजन की शिकायत मिलते ही मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद हत्या की वजह का पता चलेगा। -