लोनी कांड मुख्य आरोपित प्रवेश गुर्जर को मिली जमानत | 1 जुलाई में लगी थी गैंगस्टर
Ghaziabad News
जनपद के लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में बुजुर्ग अब्दुल समद की दाढ़ी काटने व मारपीट के मामले में मुख्य आरोपित प्रवेश गुर्जर को मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम की अदालत ने जमानत देने के आदेश दिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बचाव पक्ष के अधिवक्ता परविदर नागर ने बताया कि मामले में अभी तक प्रवेश गुर्जर को अंतरिम जमानत मिली हुई थी। मंगलवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत में दलील दी कि बुजुर्ग से मारपीट व दाढ़ी काटने के मामले में प्रवेश गुर्जर का कोई संबंध नहीं।
उन्होंने बताया रंगदारी के मामले में लोनी बार्डर थाना पुलिस ने 12 जून ही उसे जेल भेजा है जबकि बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला पहले का था। पुलिस ने साजिश के तहत उसे झूठा फंसाया है।
अभियोजन अधिकारी ने इस पर विरोध दर्ज कराया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने 20 हजार रुपये का व्यक्तिगत बंधन पत्र व 20-20 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने की शर्त पर आरोपित को जमानत देने का निर्णय लिया। मालूम हो कि लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में गत जून माह के प्रथम सप्ताह में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने व मारपीट की घटना हुई थी।
मुख्य आरोपित प्रवेश गुर्जर पर 1 जुलाई को लगी थी गैंगस्टर।
बता दे कि थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्रान्तर्गत बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना कारित करने के लिए मुख्य आरोपित प्रवेश गुर्जर व अभय उर्फ कल्लू गुर्जर पर 1 जुलाई को लगी थी गैंगस्टर। वहीं कल्लू गुर्जर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ में हुआ था गिरफ्तार।
लोनी कांड कब क्या हुआ।
5 जून में बुजुर्ग के साथ घटना घटी।
6 जून को तहरीर लोनी बॉर्डर थाने में दी गई।
7 जून में मुकदमा पंजीकृत हुआ
9 दिन बाद सोमवार को वीडियो वायरल हुआ।
12 जून में आरोपित प्रवेश गुर्जर को मारपीट मामले में जेल भेजा।
19 जून को दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था उम्मेद पहलवान।
30 जून को उम्मेद पहलवान पर लगी रासुका।