पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल एक फरार
Ghaziabad News
साहिबाबाद। मोहन नगर चौराहे पर चेकिंग कर रही पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। दोनों भागने लगे। पुलिस ने वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित करते हुए उनका पीछा शुरू किया। बदमाश हिंडन पुस्ता रोड से हुए इंदिरापुरम की ओर भागे। इंदिरापुरम पुलिस ने सामने से घेराबंदी कर ली। बदमाश पुलिस से घिरता देखकर एलिवेटेड रोड के नीचे कच्ची सड़क की ओर भागे। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दोनों अनियंत्रित होकर गिर गए। गोली लगने से घायल बदमाश को पकड़ लिया। उसका साथी झाड़ियों में छिप कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
देखिए वीडियो 👇
गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान चंदन निवासी ब्लॉक बिसरख गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में 9 लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने अपनी टीम के साथ की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
विज्ञापन