शराब पी रहे युवक की गोली लगने से मौत।
Ghaziabad News
साहिबाबाद के शहीद नगर में शराब पी रहे युवक की गोली लगने से मौत हो गई। ये हत्या तब हुई जब ट्रांस हिडन की पुलिस लोनी के विभिन्न गांवों में चोर, लुटेरे, गैंगस्टर व अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका घर खंगालने में जुटी हुई थी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस दबिश छोड़कर मौके पर भागी।
बुधवार को साहिबाबाद और इंदिरापुरम थाना पुलिस अधिकारियों के आदेश पर लोनी में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गई हुई थी। इसी बीच साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीदनगर में मुकेश झा (40) नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीमापुरी चौकी प्रभारी केके शर्मा लोनी से दबिश छोड़कर शहीदनगर को भागे।
पुलिस व लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीमापुरी निवासी इकबाल खान शहीदनगर में एक मकान की देखरेख करते हैं। मुकेश और इकबाल आपस में दोस्त थे। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों शराब पी रहे थे। इस दौरान मुकेश दूसरे कमरे में फोन पर बात करते हुए चले गए। यहां पर मुकेश के सीने में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई।
आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साहिबाबाद थाना पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है। मुकेश के फोन को लेकर उनकी काल डिटेल्स खंगाली जा रही है कि किस नंबर पर उनकी आखिरी बात हुई है।
साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे के मुताबिक इकबाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच से आत्महत्या लग रही है। मामले में अभी तक स्वजन ने कोई शिकायत नहीं दी है।