लोनी में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी पुलिस ने शनिवार रात कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव के पास से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।
देखिए वीडियो 👇
क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि रात करीब आठ बजे पुलिस गढ़ी कटैया गांव के पास चेकिग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को चेकिग के लिए रुकने का इशारा किया गया। जिसपर बदमाशों ने भागते हुए फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायरिग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम जीत उर्फ क्षितिज निवासी मयूर विहार फेस-तीन दिल्ली बताया। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम ने आसपास झाड़ियों की तलाशी ली तो फरार दोनों बदमाश झाड़ियों में छिपे मिले। पुलिस टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपना नाम हिमांशु और सत्यपाल उर्फ शिवम और राज जाटव निवासी करावल नगर दिल्ली बताए। उनके कब्जे से एक तमंचा बरामदा हुआ।
पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने अंडा कारोबारी और एक अन्य से लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों का पूर्वी दिल्ली में गैंग सक्रिय है। यह लोनी में आए दिन लूट, झपटमारी आदि वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। उनके खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।