लोनी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, अवैध असलहा व मोटरसाइकिल बरामद।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी पुलिस द्वारा मंगलवार करीब 07:25 बजे थाना क्षेत्र लोनी में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान एक बाइक जिस पर दो लड़के सवार थे, संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया, तो नही रुके और भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा बाइक सवारों का पीछा किया गया, तो बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
लोनी पुलिस द्वारा घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेज गया है। मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का एक साथी मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तार हेतु पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है।
घायल बदमाश की पहचान दिलवर पुत्र इरशाद निवासी अशोक विहार लोनी के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है । घायल बदमाश के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व एक लूट का मोबाइल बरामद हुआ है।