Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

रानी नागर आईएएस इस्तीफा प्रकरण से मदन भैया पूर्व विधायक काफी गुस्से में !
देश के प्रधानमंत्री को जांच के लिए लिखा पत्र !

     माननीय मदन भैया जी ने अपने पत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखा कि आपको अवगत कराया जाना नितांत आवश्यक है कि पिछड़ी जाति से तालुकात रखने वाले गुर्जर समाज की बेटी और हरियाणा कैडर में आईएएस अधिकारी रानी नागर को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा उत्पीड़ित किए जाने की वजह से पद से इस्तीफा देने की घोषणा की खबरों से मेरी तरह देश की पिछड़ी जातियां एवं समस्त गुर्जर समाज बहुत आहत हैं ।


        आपको सादर अवगत कराना चाहूंगा कि रानी नागर पिछड़ी जाति के उस गुर्जर समाज से तालुकात रखती है जिस समाज के किसी अधिकारी अथवा राजनेता पर आज तक ऐसा कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है जैसा कि आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं । इस समाज की सदैव से खासियत रही है कि समाज के अधिकारियों एवं राजनेताओं ने ईमानदारी और नेक नियत से काम करने के साथ-साथ अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं किया है  और शायद आईएएस अधिकारी जैसे पद पर रहते हुए रानी नागर ने भी अपने उत्पीड़न जैसे अन्याय को बर्दाश्त न करते हुए आईएएस जैसे देश के प्रतिष्ठित पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। आईएएस बनने का सपना संजोने वाले देश के युवा कर्णधार जानते हैं कि आईएएस बनने के लिए कितनी मेहनत करनी होती है और कितने पापड़ बेलने होते हैं । उसमें भी पिछड़ी जाति से ताल्लुकात रखने वाली एक महिला का बिना किसी संरक्षण के आईएएस जैसे पद पर नियुक्त होना रानी नागर की काबिलियत का साक्षात प्रमाण है। ऐसे में किसी अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा अथवा अधिकारियों के एक सिंडिकेट द्वारा रानी नागर का उत्पीड़न किया जाना बहुत शर्मनाक घटना है । इस घटना से देश की सभी पिछड़ी जातियां बहुत आहत है। यह घटना देश की उस तस्वीर को स्पष्ट करने के लिए काफी है जो यह बताती है कि इस देश में जब एक आईएएस अधिकारी महफूज नहीं है तो सामान्य महिलाओं का हाले बयां क्या होगा। पिछले 2 वर्षों से सत्ता और सरकार को अवगत कराने के बाद भी एक आईएएस अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई ने किया जाना हरियाणा प्रदेश की सरकार की पोल खोल देने के लिए काफी है। देश में आईएएस महिला का उत्पीड़न या जाना सोचने का गंभीर विषय है । देश की सभी पिछड़ी जातियों के साथ साथ देश का गुर्जर समाज रानी नागर द्वारा अपने उत्पीड़न की वजह से आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफे की घोषणा की खबर से पूरी तरह से स्तब्ध है और गुस्से में है ।

    अतः माननीय प्रधानमंत्री जी हम मांग करते हैं कि रानी नागर आईएएस अधिकारी का उत्पीड़न करने वाले अधिकारी के विरुद्ध जल्द से जल्द जांच करा कर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए आप पूरे देश को एक संदेश देने का कष्ट करें ताकि ऐसे अनुशासन हीन और अत्याचारी अधिकारी कभी किसी महिला अधिकारी का उत्पीड़न करने की हिम्मत न जुटा सकें । जांच के समय उत्पीड़न करने वाले संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाए अथवा देश के दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि जांच को प्रभावित ना कर सके ।
close