Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

देश के लिए कुर्बान हुए जांबाज शहीदों को ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी में दी श्रद्धांजलि 


चीनी कंपनियों के सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प  - कर्मवीर नागर प्रमुख

देश के लिए कुर्बान हुए जांबाज शहीदों को ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी में दी श्रद्धांजलि

भारत चीन सीमा पर चीनी सेना से हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की कुर्बानी ने समूचे देश की जनता का दिल झकझोर दिया है ! पूरे देश में चीन के विरुद्ध जनता में गुस्सा फूट रहा है ! देश सरकारी महकमों ने भी चीनी कंपनियों के टेंडर निरस्त करके चीन के विरुद्ध अपने को गुस्से को जाहिर कर दिया है ! देश की जनता चीन के बने सामान को आग के हवाले करते हुए अपने आक्रोश को प्रकट कर रही है और चीनी सामान का उपयोग न करने का संकल्प ले रही है ! 
देश के लिए कुर्बान हुए जांबाज शहीदों को ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी में दी श्रद्धांजलि
देश के लिए कुर्बान हुए जांबाज शहीदों को ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी में दी श्रद्धांजलि

     चीन के विरुद्ध इसी तरह का गुस्सा ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी के युवाओं में भी देखने को मिला ! आज मिलक लच्छी के ग्राम वासियों ने भारत चीन सीमा पर चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए देश के जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी ने अपने अपने घरों पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ! कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग और जनपद में धारा 144 लगे होने के कारण सभी युवाओं ने अपने घरों पर रहकर व्हाट्सएप ग्रुप पर श्रद्धांजलि अर्पित की !

  इस मौके पर सभी लोगों ने चीनी कंपनी द्वारा बने सामान को खरीदने एवं उपयोग करने का बहिष्कार करने का भी प्रण लिया ! 

    प्रेस को जारी बयान में कर्मवीर नागर प्रमुख ने कहा कि हमें चीनी सामान के बहिष्कार के साथ-साथ चीन को उद्यमिता में हराना होगा ! आर्थिक रीढ टूटने पर ही चीन का दिमाग ठिकाने पर आ सकेगा ! उधमिता के नजरिए से अगर वर्तमान आंकड़ों पर सरसरी नजर डालें तो स्मार्टफोन में चीन की हिस्सेदारी 72 फ़ीसदी है, टीवी बाजार में 45 %, टेलीकॉम सेक्टर में 25%, ऊर्जा क्षेत्र में 90% और घरेलू उपकरणों में 12 फ़ीसदी है ! यहां तक कि भारत में दिवाली को जगमग करने के लिए लाइटें और घर में पूजा करने तक की मूर्तियां चाइना से निर्मित है !

     अगर हम तीन दशक पहले की बात करें तो सन 1990 तक चीन और भारत की जीडीपी दरें बराबर थी ! भारत की प्रति व्यक्ति आय बेहतर थी, आबादी चीन के मुकाबले भारत की कम थी ! लेकिन पिछले चार दशकों में चाइना की जीडीपी भारत से 4 गुना ज्यादा हुई है ! हो सकता है कुछ दिन में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दें ! वैश्विक व्यापार में जहां छह दशक पहले चीन की हिस्सेदारी केवल 1 फ़ीसदी थी वही अब दुनिया के कुल निर्यात का 13% और आयात 11% है ! दूसरी तरफ वैश्विक बाजार में आजादी के समय जहां भारत की हिस्सेदारी 2.2 फ़ीसदी थी वह भी घटकर 1.7 फ़ीसदी रह गई है आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ने की वजह से ही चाइना ने सिर उठाना शुरू किया है ! ऐसे में बहुत जरूरी हो गया है कि सरकार देश में उद्यमिता को बढ़ावा देकर उद्यमिता से चीन को हराएं ! हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, कौशल विकास योजना, वोकल फोर लोकल, आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं को तैयार किया है ! लेकिन यह भी सच है कि इन योजनाओं से जितना लाभ देश को होना था वह नहीं हो पाया इसलिए इनको  मूर्त रूप देना होगा और धरातल पर इसकी निगरानी रखनी होगी अन्यथा बहुत से लोग इन उद्यमों की स्थापना के नाम पर बैंकों का धन डकार कर चंपत हो जाते हैं !

कर्मवीर नागर प्रमुख ने जारी बयान में बताया कि मैंने भी पिछले दिनों जनपद गौतम गौतमबुद्धनगर में रेलवे लाइन पार के विकासखंड दादरी क्षेत्र के गांवों में उद्योगों की स्थापना की आवाज उठाई थी जिसको सरकार और प्राधिकरण ने स्वीकारते हुए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लगभग 50 गांवों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए समझौते के आधार पर किसानों से भूमि लेने का फैसला लिया है जैसा की सर्वविदित है कि औद्योगिक प्राधिकरण होने के बावजूद भी गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण लंबे अरसे से औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के स्थान पर आवासीय योजनाओं पर बल दे रहे थे !

देश के लिए कुर्बान हुए जांबाज शहीदों को ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी में दी श्रद्धांजलि

देश के लिए कुर्बान हुए जांबाज शहीदों को ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी में दी श्रद्धांजलि
देश के लिए कुर्बान हुए जांबाज शहीदों को ग्रेटर नोएडा के ग्राम मिलक लच्छी में दी श्रद्धांजलि

    शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की इस विशेष कार्यक्रम में  वायु सेना से सेवानिवृत्त श्री वीरसेन नागर, श्री राजेंद्र नागर दरोगा, ब्रह्म सिंह हवलदार, मास्टर राजेंद्र, राजवीर दरोगा, किशन नेताजी, महेश नागर, अरविंद नागर, अनोज नागर, अजीत नागर, राजवीर नागर, रमेश नागर सतेंद्र उर्फ लल्लू जितेंद्र उर्फ जीतू, परविंदर पम्मी, संतराम नागर उर्फ लाला, जोगिंदर, राकेश, मास्टर जिनेश, मास्टर योगराज , धर्म नागर अचल नागर, सतपाल नागर एडवोकेट, हरेंद्र नागर पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ नगर निगम गाजियाबाद , नवाब नागर, टीटू नागर, संजय नागर, राजू नागर, संजू भड़ाना, सतेंद्र नागर एडवोकेट, जितेंद्र नागर गुरुजी, श्याम सुंदर, डॉ संजय नागर, परविंदर नागर, मोहित एडवोकेट, कालू नागर, अमित उर्फ पम्मी, रकम नागर, अमरजीत, प्रणवीर, राजेश नागर, वीरेंद्र नागर, ब्रिगेश, जय नागर, अनुज उर्फ गुड्डू , भूपेंद्र उर्फ़ भप्पी, अमित बैनामा लेखक, सुविंदर, अंबुज नागर, अमित नागर, संजीव पाल, कुलदीप नागर, दीपक नागर, गौरव नागर पूर्व छात्र नेता, गौरव नागर, नरेश नागर, अनिल, पंकज नागर, प्रवीण नागर, रोहित उर्फ टिंकू, विनोद, भूपेश नागर, अंशुल नागर दीपक, नितिन नागर, सागर नागर, राहुल नागर, रितेश, चुन्नू, अनिल, सोनू, संदीप, गौरव, गोल्डी, अजय, बबलू, प्रवीण, सनी, गोल्डी, अश्विन, निशांत, मोनू, मानव, लोकेश, राहुल, निशांत, सलीम खान, असित शर्मा, कुंवर पाल, अपिन, सतेंदर, जयकरण, तनुष शर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने जनपद गौतम बुध नगर में धारा 144 लागू होने के कारण अपने अपने घरों पर रहकर व्हाट्सएप ग्रुप पर श्रद्धांजलि अर्पित की !




close