Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के वार्ड 75 में नगर निगम के द्वारा तैनात सफाई नायक जोनी के द्वारा हो रही है पथ विक्रेताओं से अवैध वसूली।




आज दिनांक 30 जुलाई 2020 को लाजपत नगर के पथ विक्रेताओ के द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम गाजियाबाद को इस संबंध में एक शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें विक्रेताओं ने बताया है कि जोनी नामक सफाई नायक वार्ड 75 में लगने वाली सब्जी एवं फल विक्रेताओं की ठेलियों से सफाई के नाम पर अपनी सफाईकर्मी श्रीमती कमलेश के द्वारा ₹10 प्रति ठेली उगाही करवाता है साथ ही जबरदस्ती फल एवं सब्जियां उठाता है ।₹10 सब्जी या फल ना देने पर यह लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं उनकी ठेली के आगे कूड़ा लगा देते हैं एवं उनको भद्दी भद्दी गालियां देते हैं।

इसी संबंध में सब्जी और फल विक्रेताओं ने स्वास्थ्य अधिकारी से जोनी सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी श्रीमती कमलेश को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए आग्रह किया है।
close