निगम द्वारा लिखित में आश्वासन देने पर स्वाति का धरना समाप्त
इंदिरापुरम: कुत्तों और बंदरों की समस्या को लेकर तीन दिसंबर से धरने पर बैठीं इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी फेज-1 एओए की उपाध्यक्ष स्वाति चौहान ने सोमवार को लिखित में आश्वसन मिलने पर धरना समाप्त कर दिया। नगर आयुक्त ने उनकी मांग पूरी करने का पत्र धरनास्थल पर भेजा।
इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी में लोग कुत्तों और बंदरों की समस्या से परेशान हैं। सोसायटी की एओए उपाध्यक्ष कुत्तों और बंदरों की समस्या से समाधान की मांग को लेकर तीन दिसंबर से दिन-रात धरने पर बैठी थीं। सोमवार को नगर निगम ने उन्हें पत्र जारी कर उनकी समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया। सोमवार सुबह नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने इस संबंध में एओए के सदस्य अनुराग रंजन व मनीष कुमार और सोसायटी निवासी सुमन सिंह व निरूपा चमोला से चर्चा की। नगर आयुक्त ने बताया कि आवारा कुत्तों के लिए श्वान सेंटर बनाने की सहमति बन गई है। अगली बोर्ड बैठक में श्वान सेंटर को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। इस चर्चा के बाद नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज ने धरना स्थल पर पहुंचकर स्वाति चौहान से मुलाकात की और उन्हें नगर निगम का पत्र सौंपा। स्वाति चौहान ने कहा निगम के निर्णयों के लागू होने पर नजर रखी जाएगी। यदि इसमें निगम लापरवाही करता तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा
