Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के साथ लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी व TOP-10 लुटेरा गिरफ्तार

अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के साथ लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी व TOP-10 लुटेरा गिरफ्तार



गाजियाबाद  एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते थाना लोनी कोतवाली रूप नगर चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर टॉप- टेन अपराधी राजीव पुत्र किरनपाल उर्फ किशनलाल निवासी नवीन कुंज थाना लोनी बन्थला फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया अभियुक्त थाना लोनी का हिस्ट्रीशीटर न0 179 जिसके विरुद्ध लूट चोरी आदि के एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज है शातिर लुटरे ने बताया दिनांक 16/10/2020 थाना लोनी एकता मैरिज होम के सामने से कृपाल सिंह निवासी जौहरी पुर दिल्ली से मैने पैसो से भरा बैग छीना था कब्जे से लूटी गई नगदी में से 12.600 रुपए बरामद भी हुए!

अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के साथ लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी व TOP-10 लुटेरा गिरफ्तार


जब तक हु क्षेत्र का और क्षेत्रवासियों का बूरा नही होने दूँगा (SI विजय कुमार यादव)


पत्रकार साजिद खान

close