Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी विधायक ने किया मंडोला-गोठरा मार्ग का लोकार्पण।


लोनी के इतिहास में पहली बार खिलाड़ी के नाम पर तैयार हुई सड़क, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया लोकार्पण,बताया लोनी के लिए गौरवांवित क्षण


सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने  'मेजर ध्यानचंद पथ योजना' के अंतर्गत लोनी निवासी शूटर आकांक्षा बंसल के नाम से 16 लाख से अधिक की लागत से बनी मन्डोला-गोठरा मार्ग का लोकार्पण किया। इस दौरान आकांक्षा बंसल का पूरा परिवार मौजूद रहा और पीडब्ल्यूडी से एई  राजीव अग्रवाल, जेई गुलाब सिंह भाटी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। 

लोनी विधायक ने किया मंडोला-गोठरा मार्ग का लोकार्पण

यह भी पढ़े:-पुरानी रंजिश के चलते गई युवक की जान

खिलाड़ियों के नाम पर सड़क निर्माण के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भेजा था प्रस्ताव, 16 लाख से अधिक की लागत से तैयार हुई सड़क:


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के नाम से सड़क बनाने का प्रस्ताव 3 माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग को भेजा था। प्रस्ताव में विधायक ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5  खिलाड़ियों के नाम अपनी विधानसभा लोनी से भेजे थे जिसमें एयर पिस्टल शूटिंग में राष्ट्रीय खेल चुकी क्षेत्र की बेटी आकांक्षा बंसल पुत्री हेमेंद्र बंसल निवासी बलराम नगर  लोनी की उपलब्धियों को  'मेजर ध्यानचंद पथ योजना' के अंतर्गत सभी मानकों पर खरा पाया गया। खास बात यह रही कि जनपद गाजियाबाद में आकांक्षा बंसल एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है जिन्हें इस योजना के अंतर्गत सभी मानकों पर खरा माना गया और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दी थी।


लोनी विधायक ने किया मंडोला-गोठरा मार्ग का लोकार्पण


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आकांक्षा बंसल की उपलब्धि को बताया क्षेत्र का गौरव, कहा बच्चे सोशल साइट्स के बजाय फील्ड पर बहाए पसीना


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यह सिर्फ लोनी ही नहीं पूरे गाजियाबाद के लिए गौरवांवित क्षण है क्योंकि लोनी की आकांक्षा बंसल पूरे जनपद से एकलौती खिलाड़ी है जिनके नाम पर सड़क का निर्माण हुआ है और प्रदेश भर में भी चुनिंदा खिलाड़ी ही चुने गए है। पूरा लोनी मेरा परिवार है और हमारी बिटिया आकांशा बंसल ने पूरे लोनी वासियों के मस्तक को गर्व से ऊंचा किया है। आकांक्षा की इस उपलब्धि से क्षेत्र की सभी बेटियों को एक सकारात्मक संदेश जाएगा। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के नेतृत्व एवं सहायता के कारण अब छोटे शहरों से भी बच्चे खेल की दुनिया में नाम रौशन कर रहे है। आज लोनी की छवि बदली है और इसका श्रेय आकांक्षा जैसे बच्चों को  जाता है जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर लोनी का मान-सम्मान बढ़ाया है। इसलिए इनके मान-सम्मान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है आने वाली पीढ़ियां इन मार्गों से प्रेरणा लेगी। मैं लोनी के युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वे सोशल साइट्स के स्थान पर मैदानों में पसीना बहाएं जिससे परिवार का नाम भी रौशन होगा और उन्हें प्रदेश एवं केंद्र सरकार की खिलाड़ियों के हितों के लिए बनाई गई नीति के तहत अच्छी नौकरी भी मिलेगी। लोनी में बहुउद्देश्यीय स्टेडियम की स्वीकृति मिल चुकी है जल्द इसके लिए धन का आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी और लोनी के खिलाड़ियों को दिल्ली या गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। मैं भविष्य के प्रति आशान्वित हूं कि लोनी के खिलाड़ी ओलंपिक तक में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का, प्रदेश का और लोनी का नाम एक दिन जरूर रौशन करेंगे


लोकार्पण कार्यक्रम में धनपाल बैंसला, हेमेंद्र बंसल, पप्पू प्रधान, रविन्द्र बंसल, धनेश बंसल, होतेराम कसाना, रामनरेश त्यागी आदि उपस्थित रहें।


close