किसानों की दुर्दशा से आहत किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा नही मनाएंगे अपना जन्मदिवस।
इस वर्ष नहीं मनाएंगे अपना जन्म दिवस !! किसानों की दुर्दशा से आहत हूं इसीलिए नहीं मनाऊंगा अपना जन्म दिवस-(प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा।
यह भी पढ़े:-Truecaller का गलत प्रयोग कर करते थे लाखो की ठगी। चढ़े पुलिस के हत्थे
आज दिनांक 29 दिसंबर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने पलवल के जिला अध्यक्ष ऋषि पाल चौहान के नेतृत्व में 26 नवंबर से लगातार किसानों की पंचायत में यह घोषणा की कि मैं किसानों की दुर्दशा से आहत हूं और जब तक यह निरंकुश सरकार किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाती है, तब तक मैं अपने जन्म दिवस का केक नहीं काटूंगा ।
पंचायत में पं. सचिन शर्मा ने कहा कि यह सरकार जब तक किसानों के हित में कानून नहीं लाती और उनकी दुर्दशा को सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाती तब तक भारतीय किसान यूनियन अंबावता अपना आंदोलन जारी रखेगी चाहे सरकार कितने भी हम पर अत्याचार करें इस निरंकुश सरकार को हमारी मांग माननी ही पड़ेगी नहीं तो हमारा संगठन पूरे देश में करो या मरो की अवस्था तक अपना आंदोलन जारी रखेगी।
यह भी पढ़े:-मशहूर कार डिजाइनर दिनेश छाबड़िया (D.C.) को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
सिंधु बॉर्डर और पलवल में किसानों को संबोधित करते हुए कहा जब तक सरकार किसानों के हित को देखते हुए कृषि कानूनों में जरूरी संशोधन नहीं करवाती पूरे देश के किसान अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे।
सिंधु बॉर्डर पर सभी किसानों के साथ किसान आंदोलन मैं पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा
अच्छा होता कि सरकार कृषि विशेषज्ञों के द्वारा तीनों कानूनों के जमीनी स्तर पर असर की समीक्षा करवाती और विशेषज्ञों के द्वारा अनुशंसा के आधार पर किसान नेताओं के साथ विचार विमर्श करके जरुरी संशोधन करती।
जैसा कि सर्व विदित है आज किसानों की हालात पूरे देश में बदतर है खून पसीने की मेहनत के बावजूद किसान अपने परिवार के लिए आवश्यक जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहा है।
देश के किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है ऐसे वक्त में सभी किसान संगठनों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अपनी जायज आवाज को बुलंद करना चाहिए। इसी परिप्रेक्ष्य में हमारा संगठन हरियाणा और पंजाब से आए हुए किसानों का और पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को राजनीति छोड़ कर एक टेबल पर आने का आवाहन करता
इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नागर, प्रवीण अंबावता, अजब सिंह अंबावता, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू, जिला अध्यक्ष पलवल चौहान, जिला अध्यक्ष अमित कसाना, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बिन्नू आधाना जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर उधम नागर, चौधरी नरेंद्र नेता जी, नरेंद्र भाटी, जितेंद्र कसाना, नवीन कसाना, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चित्रा वर्मा, पूजा वर्मा, अमित गुर्जर।