Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सम्पूर्ण समाधान दिवस: 138 शिकायतों में से 16 का हुआ तत्काल निस्तारण।

सम्पूर्ण समाधान दिवस: 138 शिकायतों में से 16 का हुआ तत्काल निस्तारण।


गाजियाबाद जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न कुल 138 शिकायतें हुई दर्ज। 16 शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से कराया गया निस्तारण जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस।


आज जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अधिकारियों ने जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना, जहां पर उनके द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराने का प्रयास किया गया। अवशेष शिकायतों को समय बद्धता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी। 


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। अतः तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका त्वरित गति के साथ निस्तारण सुनिश्चित करते हुए उसकी रिपोर्ट संबंधित तहसील को तत्काल उपलब्ध कराई जाए वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता को भी शिकायत निस्तारण के संबंध में लिखित सूचना दी जाए। 


सदर तहसील में कुल 42 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से मौके पर 08 का निस्तारण कर दिया गया हैं। मोदीनगर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल शिकायतें 48 दर्ज हुई जिसके सापेक्ष मौके पर 03 का निस्तारण कर दिया गया। लोनी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल शिकायतें 48 जनता के द्वारा दर्ज कराई गई जिसमें से मौके पर 05 का निस्तारण कर दिया गया।

close