Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

साहिबाबाद के वार्ड 66 में संविधान बचाओ नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

साहिबाबाद के वार्ड 66 में संविधान बचाओ नुक्कड़ नाटक का आयोजन।


आज रविवार को साहिबाबाद विधानसभा के वार्ड नंबर 66 में डॉक्टर तनु चौहान जी के नेत्तत्व में संविधान बचाओ नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष गाजियाबाद यामीन मलिक जी का फूल माला पहनाकर क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया। इसी मौके पर यामिन मलिक जी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की एकता और अखंडता को संविधान ने बचाया हुआ है, जिसको भाजपा सरकार बदलना चाहती है। अगर संविधान के सर्कुलर और समाजवाद जैसे शब्दों को हटाया गया तो देश में भाजपा धार्मिक मतभेद खड़ा कर देगी अब समय आ गया है कि संविधान को बचाने के लिए अल्पसंख्यक के लोगों को कांग्रेस पार्टी का साथ देना होगा क्योंकि इस सविधान को बनाने में और सभी धर्मों का हित सुरक्षित रखने में कांग्रेस के नेताओं ने अपनी अहम भूमिका अदा की है। 

साहिबाबाद के वार्ड 66 में संविधान बचाओ नुक्कड़ नाटक का आयोजन।


यामिन मलिक ने कहा कि मुझे गाजियाबाद संगठन की जिम्मेदारी दी गई है मैं महनत करने वाले युवाओं को पार्टी में सही जगह दिलाने का काम भी करूंगा और और मुझे अल्पसंख्यक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है मैं अल्पसंख्यक के लोगों की लड़ाई को लड़ने का भी कार्य करता रहूंगा मीटिंग में मुख्य रूप से मौजूद रहे पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गाजियाबाद अकबर चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री सकिजान सैफी, वरिष्ठ नेता डॉक्टर तनु चौहान, युवा नेता आबिद वालिया, युवा नेता आसिफ बालियान ,डॉक्टर सलीम खोकर पीटीएस, मास्टर यूनुस चौधरी ,साजिद चौधरी, रिजवान चौधरी, मास्टर धनु, जावेद भाई, आरिफ चौधरी एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

close