Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

निठोरा रोड़ पर 5 दिन पूर्व हुई ola cab चालक की हत्या में 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज जेल।

निठोरा रोड़ पर 5 दिन पूर्व हुई ola cab चालक की हत्या में 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज जेल।


लोनी कोतवाली क्षेत्र में 5 दिन पूर्व निठोरा रोड पर मिले कार चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कैब चालक की हत्या कार लूटने के इरादे से की गई थी। कोतवाली पुलिस कैब चालक की हत्या के मामले में शनिवार रात पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार और क्षतिग्रस्त कार बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया है।


बता दें कि 2 जनवरी 2021 को निठोरा रोड पर युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक के सिर चोट के निशान थे। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में चोट लगने से कोमा में जाना बताया है।


शिनाख्त होने पर दबोचे हत्यारे: 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इसके बाद उसकी सुशील निवासी ग्रेटर नोएडा ने आठ जनवरी को उसकी शिनाख्त अपने छोटे भाई सुनील 28 निवासी ग्रेटर नोएडा के रूप में की थी। उन्होंने बताया कि वह ओला कंपनी में वैगनआर चलाते थे। 1 जनवरी 2021 को करीब 2 बजे घर से कार निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। काफी तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके कारण सुशील में इको-टेक थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।


ऐसे खुला हत्या का राज: 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शिनाख्त होने पर ओला कंपनी से बुकिग डाटा निकलवाया गया। जिससे पता चला कि 1 जनवरी को सुनील की कैब को नाईपुरा से राहुल नामक युवक ने बुक किया था। उन्होंने करीब पौने दो बजे नाईपुरा से सवारियां लीं थीं। उसके करीब आधा घंटे बाद उनका फोन बंद हो गया था। पुलिस ने नंबर के आधार पर यूसुफ निवासी आर्य नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने शाने आलम निवासी करावल नगर और साजिद निवासी अशोक विहार के साथ मिलकर कार बुक करना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि वह चालक को पाइप लाइन रोड पर ले गए। जहां लोहे की राड से उसके सिर पर वार कर और पैर से गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव निठोरा रोड पर फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद कार कबाड़ का काम करने वाले दो सगे भाइयों नईम और नदीम निवासी धामपुर जिला बिजनोर को मात्र15 हजार रुपये में बेचीं।

close