शुभांगी शुक्ला लोनी की नई SDM ने संभाला अपना कार्यभार।
स्वास्थ्य की जाँच करवाने गए लोनी के उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम की अनुपस्थिति में एसडीएम पद पर पीसीएस शुभांगी शुक्ला ने आज लोनी तहसील अपना कार्यभार संभाला। आज लोनी तहसील में शुभांगी शुक्ला को बधाई देने वाले समाजसेवियों का तांता लगा रहा। नई उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला का व्यवहार अपने जनता और कर्मचारियों के प्रति बहुत ही मिलनसार रहा है। इतना ही नहीं उनके कार्यों की भी हर जगह प्रशंसा होती रही है। शुभांगी शुक्ला अपने कार्य के प्रति काफी ईमानदार हैं।
शुभांगी शुक्ला:-
मुश्किल से मुश्किल कार्य को आसानी से हल करने की उनकी एक अलग ही पहचान रही है। शुभांगी शुक्ला बांदा जिले की रहने वाली है, जहां रहकर उन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा को पूरा किया और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अपना पीसीएस बनने का सपना साकार किया।
पहली बार सन 2015 में काशी में सेल टैक्स विभाग की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग लेने के बाद काशी में ही अक्टूबर 2017 में अपर नगर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महिला पीसीएस शुभांगी शुक्ला ने वाराणसी के काशी में लगभग 3 साल तक अपर नगर मजिस्ट्रेट की कमान संभालने वाली तेजतर्रार महिला के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। इस दौरान उन्होंने मुश्किल से मुश्किल कार्यो का बहुत ही सरल तरीके से समाधान किया। काशी में शुभांगी शुक्ला के काम के जज्बे को लेकर लोग कायल हो गए थे। इस दौरान शुभांगी शुक्ला ने अधिकारी और मां दोनों फर्ज बखूबी निभाया। एक बार तो वाराणसी के Liquor King कहलाये जाने वाले जवाहर जयसवाल के मॉल के अतिक्रमण वाले भाग को बुलडोजर से तुड़वाने अपने 1 साल के बच्चे के साथ डयूटी पर तैनात नजर आई। यही नहीं बल्कि कोरोना जैसी महामारी में भी लॉकडाउन के दौरान शुभांगी शुक्ला ने अपने बच्चे को घर में छोड़कर खुद सड़क पर निकलकर जनता से अनुरोध किया कि लोग अपने घरों में रह कर अपने परिवार की हिफाजत करें।