Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नंदग्राम स्थित आश्रम के द्वारा गरीब व जरूरत मंद लोगों में बंटे गए कंबल।

नंदग्राम स्थित आश्रम के द्वारा गरीब व जरूरत मंद लोगों में बंटे गए कंबल


गाजियाबाद के नंदग्राम आश्रम के द्वारा हर गरीब व जरूरत मंद लोगों को कंबल बांटकर उनके दुख को कुछ कम करने का प्रयास कर रहे हैं इस मुहिम में आज गुलधर गाँव में स्थित झुग्गियों में कंबल बांटकर नम आँखों में एक खुशी की किरण दिखाई दी।


नंदग्राम स्थित आश्रम के द्वारा गरीब व जरूरत मंद लोगों में बंटे गए कंबल



इस मौके पर युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने कहा कि जब हम झुग्गियों में कंबल बांटने गयें तो लोगों ने हाथ जोड़कर व बड़ी ही खुशी से कंबल को सिर से लगाकर कहा कि भगवान आपको हर गरीब व जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लायक बनाये आज कंबल बांटकर बहुत ही खुशी हुई कि कंबल बिलकुल सही लोगों को मिले हैं। आगे जो भी मदद होगी वह इन लोगों की कि जायेगी


इस मौके पर नरेंद्र शर्मा, जोगिंदर चौधरी, बरहम पाल सिंह आदि सममानित सदस्य उपस्थित रहें।

close