लोनी देहात को मिली नववर्ष की सौगात। लोनी देहात के दर्जनों गांवों के लिए बायपास का कार्य करने वाली टीला मोड़ से कोतवालपुर सड़क मार्ग का शिलान्यास किया।
लोनी देहात को मिली नववर्ष की सौगात, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण, कहा बदली है लोनी की तस्वीर, बनाएंगे आदर्श विधानसभा
हाईलाइट:-
- 2 करोड़ से अधिक की लागत
- बायपास द्वारा टीला मोड़, जावली, राजपुर, सकलपुरा, रिस्तल, मेवला, धारीपुर, सिरोरा की दूरी कम
- 1971 में भारत पकिस्तान युध्द में शहीद देवदत्त कसाना की स्मृति में द्वार का निर्माण।
- टीला में अटल द्वार का शिलान्यास।
रविवार का दिन लोनी देहात के लिए विकास कार्यों के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री जनरल वीके सिंह, क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी और भाजपा नेता पवन मावी ने लोनी देहात के दर्जनों गांवों के लिए बायपास का कार्य करने वाली टीला मोड़ से कोतवालपुर सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। 2 करोड़ से अधिक की लागत से जिपं से बनने वाले मार्ग के अतिरिक्त सकलपुरा गांव में शहीद स्मृति द्वार का लोकार्पण और टीला गांव में अटल द्वारा का शिलान्यास किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी ने उपस्थित जनसमुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा क्षेत्र के विकास के लिए हम सदैव प्रयासरत है और लोनी को एक आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा।
घंटों की दूरी अब चंद मिनट में होगी पूरी, लोनी देहात को मिला बाईपास रोड़:
यह भी पढ़े:-मुरादनगर उखलरसी शमशान घाट का लैंटर गिरा। कई दबे, 50 से अधिक घायल, रेस्क्यू अभियान जारी।
बारिश के बावजूद पहले से तय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं गाज़ियाबाद सांसद वीके सिंह, क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी और भाजपा नेता पवन मावी ने लोनी देहात की जनता को सौगात देते हुए जिपं से 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले टीला मोड़ और कोतवालपुर मार्ग का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि यह मार्ग दर्जनों गांव जो छोटी नहर से जाने वाले रास्ते पर में पड़ते है टीला मोड़, जावली, राजपुर, सकलपुरा, रिस्तल, मेवला, धारीपुर, सिरोरा आदि के लिए बायपास का कार्य करेगी। पहले सफर तय करने में घंटों लगते थे लेकिन अब यह सफर मात्र 5 मिनट में पूरा होगा। जिपं अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद हमने लोनी देहात के इस मार्ग समेत पूरी लोनी देहात के सर्वागीण विकास का जो नक्शा तैयार किया था आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी के आशीर्वाद से पूरा हो रहा है। इसके लिए जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी और भाई पवन मावी बधाई के पात्र है।
सकलपुरा में शहीद द्वार का लोकार्पण और टीला में अटल द्वार का किया गया शिलान्यास:
बाईपास मार्ग के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी और भाजपा नेता पवन मावी ने सकलपुरा गांव में लाखों की लागत से तैयार भव्य शहीद स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। 1971 में भारत पकिस्तान युध्द में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए सकलपुरा गांव के निवासी शहीद देवदत्त कसाना के स्मृति में भव्य द्वार का निर्माण किया गया। वहीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में टीला गांव में लाखों की लागत से बनने वाले अटल द्वार का शिलान्यास किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सेना से जुड़ी यादों को सकलपुरा गांव में सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ साझा किया और शहीद देवदत्त कसाना को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
लोनी की बदली है तस्वीर, आने वाले समय में आदर्श विधानसभा होगी लोनी- जनरल वीके सिंह
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बारिश के बावजूद एकत्र हुए स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहने वाले और हमेशा लोनी से विशेष स्नेह रखने वाले माननीय केंद्रीय मंत्री एवं हमारे सांसद जनरल वीके सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूँ। लोनी देहात 2017 से पहले विकास से कोसों दूर था लेकिन प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद, जनरल वीके सिंह जी के सांसद और लोनी से लक्ष्मी मावी जी के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद देहात की सड़कों का कायाकल्प हुआ है। गड्ढों में डूबी रहने वाली सड़कें आज फर्राटा भर रही है। चकरोड की स्थिति आज दुरूस्त हुई है। 30-30 सालों से सड़के नहीं बनी थी। कई स्थानों पर तो आजादी के बाद पहली बार सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। हमने पहले ही कहा था कि लोनी देहात में जिपं यानी कि डबल इंजन की सरकार आने से आज लोनी का चहुमुंखी विकास संभव हो पाया है। आज देहात गड्डा मुक्त हुआ है। सिरोरा, जावली, चिरोड़ी सकलपुरा आदि किसी भी गांव में जाने का सुगम मार्ग नहीं था। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में माननीय वीके सिंह जी के आशीर्वाद से अभूतपूर्व सुधार हुआ है। केंद्रीय विद्यालय और मेट्रो विस्तार के लिए भी केंद्रीय मंत्री जी के साथ हम लोग प्रयारत है।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय का धन्यवाद करते हुए क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिपं अध्यक्ष की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण है कि अब लोनी की तस्वीर बदल रही है। यहां की जनता ने सदैव राष्ट्रहित में भाजपा का समर्थन किया है। लोनी विधानसभा की सभी जरूरतों से माननीय विधायक जी हमको अवगत कराते रहते है और हम विश्वास दिलाते है सभी कार्य पूरे होंगे और आने वाले समय में लोनी एक आदर्श विधानसभा होगी इसके लिए हम संकल्पित है।
वहीं जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी और पवन मावी ने कहा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमें माननीय केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी का आशीर्वाद और माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी का मार्गदर्शन प्राप्त होता है जिस कारणवश मजबूती और संकल्प के साथ हमने लोनी देहात का विकास सुनिश्चित किया है। आगे भी लोनी देहात विकास की दौड़ में पीछे न रहें और माननीय सांसद जी और माननीय विधायक जी के सपनों की लोनी बनाने के लिए जिपं प्रतिबद्ध है।
इस दौरान देहात मण्डल भाजपा अध्यक्ष अशोक त्यागी, विजेंदर त्यागी, भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष महेश प्रधान, रणवीर प्रधान, शिवानन्द, अतर सिंह, रवि कसाना, हेमराज कसाना, प्रशांत ठाकुर आदि मौजूद रहें।