Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लालबाग में सहयोग (द हैल्पिंग हैंड) फाउंडेशन ने शहीदों को दीप प्रज्वलित कर याद किया


लोनी:

लालबाग में सहयोग (द हैल्पिंग हैंड) फाउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर और शहीदों को दीप प्रज्वलन कर याद किया।

लालबाग में सहयोग (द हैल्पिंग हैंड) फाउंडेशन ने शहीदों को दीप प्रज्वलित कर याद किया


आज 24 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सहयोग फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की अनेको सामाजिक संस्थाओं को सम्मलित कर अनेक देशभक्ति, सांस्कृतिक और आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई कार्यक्रम किये। जिससे समाज में वोकल लोकल को बढावा मिल सके और हम लोग आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी ने दीप प्रज्वलन कर किया। 

लालबाग में सहयोग (द हैल्पिंग हैंड) फाउंडेशन ने शहीदों को दीप प्रज्वलित कर याद किया


यह भी पढ़े:-सहयोग फाउंडेशन:देश के सैनिकों के लिए कई बार रक्तदान शिविर आयोजन करने पर भारतीय सेना द्वारा मिला सम्मान पत्र

इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि लोनी समेत पूरे देश में मोदी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। हम सभी सौभाग्यशाली है, हमें अपनी आँखों से 500 साल पुराना कलंक हटाकर भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में बनते हुए देखेगे और विश्व गुरु का सपना साकार होगा। इस समय भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु प्रत्येक हिन्दू समाज के घर से कम से कम 1 ईंट लगभग 7 रूपये और अधिक से अधिक जितनी जिसकी क्षमता हो राम काज में अपना गिलहरी रूपी आर्थिक सहयोग देकर विश्वव्यापी मंदिर को अपनी आँखों से बनता देखे।


उन्होंने सहयोग महिला मंच की पूरी टीम  कार्यक्रम के आयोजको मनीषा जैन प्रान्त अध्य्क्ष सहयोग महिला मंच, डॉ सिम्मी वर्मा, नीलिमा शर्मा, आरती चौधरी, भारत विकास परिषद समेत  क्षेत्र की अनेको सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की बधाई देते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर और अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजको द्वारा फूलमालाओं से सभी अतिथियो का भव्य स्वागत किया गया। 


कार्यक्रम में त्यागी महासभा लोनी अध्यक्ष राजीव त्यागी, देवेन्द्र गुप्ता, सुनील भटनागर, जीत चौधरी, सहयोग फाउंडेशन के सह मीडिया प्रभारी प्रदीप त्यागी, समेत अनेक समांजसेवी, क्षेत्रवासी और प्रतिभागी मौजूद रहे।

close