सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल।
लोनी-सरकार चाहे कितना भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करे, लेकिन लोनी की प्रमुख सड़क ऐसी हैं, जो बेहद खस्ताहाल हैं। ये सड़क शासन के दावों की पोल खोल रही हैं। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए प्राधिकरण/पी.डब्ल्यू.ड़ी. द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर निकलती हैं, जबकि योगी सरकार ने सत्ता में आते ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान दिया था।
लोनी में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्यौता:
दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर लोनी इंटर कॉलेज बलराम नगर कट के पास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए यू टर्न पर मार्ग पर हुए गड्ढों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो गड्ढों में सड़क को तलाशना पड़ता है। अक्सर लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं। आरोप है कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते कुछ ही महीनों पूर्व बनाई गई सड़क बरसात में टूट गई जिससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
ज्ञात हो कि दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए, अधिकारियों के निर्देश पर लोनी तिराहा कट बंद कर कुछ दूरी पर दो यू-टर्न बनाए गए थे। विकास प्राधिकरण द्वारा यू-टर्न बनाकर मार्ग का डामरीकरण किया गया था।
लोनी से भोपुरा जाने वाली सड़क:
लोनी से भोपुरा को जाने वाली सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है। हालांकि यह सड़क पिछले दो-ढाई सालों से क्षेत्रीय नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी पी.डब्ल्यू.ड़ी. विभाग द्वारा टेंडर लेकर बना रही है, परंतु सड़क आज तक पूर्ण नही हो सकी। आये दिन चौड़ीकरण के नाम पर किये गढ्डों में कोई न कोई एलपीजी की कोई न कोई गाड़िया फंस जाती है जिसके कारण नगरवासियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गनीमत रहती है कि एलपीजी लॉरी के द्वारा कोई बड़ा हादसा नही होता।
अभी वर्तमान में कोयल इन्क्लेव के सामने लोनी जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, निर्माण में प्रयोग घटिया सामग्री के चलते महज एक बारिश में सड़क पर काफी जगह गड्ढे हो गए है, जिससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है।