Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

खाद्य आपूर्ति विभाग लोनी ने पाइपलाइन के पास उचित दर विक्रेता मै0 अलका शर्मा के यहाँ मारा छापा।

खाद्य आपूर्ति विभाग लोनी ने पाइपलाइन के पास उचित दर विक्रेता मै0 अलका शर्मा के यहाँ मारा छापा।
खाद्य आपूर्ति विभाग लोनी ने पाइपलाइन के पास उचित दर विक्रेता मै0 अलका शर्मा के यहाँ मारा छापा।




शनिवार को सोशल मीडिया पर हुई वायरल राशन कालाबाजारी के बाद लोनी का खाद्य विभाग एक्शन में आया। आज रविवार को पाइपलाइन के पास प्रेमनगर कॉलोनी में उचित दर विक्रेता मै0 अलका शर्मा द्वारा घटतौली एवं दो पोस मशीन से राशन आवंटन किये जाने की शिकायत मिलने पर ARO नसीम अख्तर ने अपनी टीम के साथ किया निरीक्षण।



उठते सवाल:-

  • क्या उक्त विक्रेता 2 पॉस मशीनो के द्वारा आवंटन कर सकता है ?
  • क्या उक्त विक्रेता के पास किसी अन्य विक्रेता की दुकान अटैच थी ?
  • क्या उक्त विक्रेता ने गोदाम से 2 विक्रेताओं के आवंटन हेतु खाद्य पदार्थ का उठान किया था ?
  • क्या शिकायत आंशिक रूप से सत्य पाई गई है ? या इस विक्रेता का अनुबंध निरस्त होता है ?

यह भी पढ़े:-लोनी में कालाबाजारी कर रहे राशन विक्रेता की दुकान व गोदाम को किया सील।

ARO नसीम अख्तर को मौके पर विक्रेता के द्वारा कोई स्टॉक रजिस्टर नही दिखाया गया, स्टॉक रजिस्टर विक्रेता के गाज़ियाबाद स्थित आवास पर होना बताया गया, जिसपर ARO द्वारा दोनों पोस मशीने जब्त कर भौतिक सत्यापन एवं लिखित कार्यवाही की गई है साथ ही विक्रेता को स्टॉक रजिस्टर तत्काल कार्यालय में जमा कराने एवं उपभोक्ताओं को दूसरी दुकान से खाद्य सामग्री लेने का निर्देश दिए।


ज्ञात हो कि यह नई आवंटित दुकान है, जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने भी पूर्व में सवाल उठाये थे।


देखना यह है कि ARO नसीम अख्तर विक्रेता को दोषी पाए जाने पर क्या कार्यवाही करते है।


close