उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला एवं आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी।
छापेमारी में रिस्तल से 35 ली0 कच्ची शराब एवम लगभग 3,000 कि0ग्रा0 लहन बरामद की गई।
यह भी पढ़े:-शुभांगी शुक्ला लोनी की नई SDM ने संभाला अपना कार्यभार।
उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला एवं आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से रिस्तल तथा जावली के जंगलों में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गयी। अपर मुख्य सचिव गृह एवम उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुसार दिनांक 14.01.2021 को उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला एवं आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3, आ0नि0 आशीष पांडेय सेक्टर-4, आ0नि0 अरुण कुमार सेक्टर-6, विवेक दुबे, आबकारी निरीक्षक एसoएसoएफoएo मेरठ द्वारा मय आबकारी स्टाफ के सेक्टर-3 स्थित रिस्तल तथा जावली के जंगलों में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गयी। छापेमारी में रिस्तल से 35 ली0 कच्ची शराब बरामद की गई एवम लगभग 3000 कि0ग्रा0 लहन बरामद हुए जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया।