भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी पर FIR दर्ज।
गाजियाबाद - साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहने वाले संजय मावी ने भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी पर लगाया जाना से मारने की धमकी देने का आरोप, बोले- पवन मावी ने 2 दिन के अंदर जान से मारने की दी धमकी, संजय मावी ने पवन मावी के खिलाफ थाना साहिबाबाद में दर्ज कराई रिपोर्ट।
मूलरूप से टीलामोड़ थानाक्षेत्र के गांव अफजलपुर निवासी संजय मावी साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली के छतरपुर में फ्लैट बनाकर बेचने का काम करते हैं। उनका आरोप है कि अफजलपुर गांव में उनका एक वेयरहाउस है। जिसकी देखरेख उनके चाचा महेंद्र पाल करते हैं। आरोप है कि पवन मावी ने गत 12 जनवरी को वेयरहाउस को लेकर जीडीए में शिकायत करवाई थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:51 बजे संजय मावी ने पवन मावी को कॉल की और शिकायत करने के बारे में पूछा। संजय का आरोप है कि पवन मावी ने गालीगलौज शुरू कर दी। पवन मावी ने उन्हें 15 मिनट में घर आकर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि पवन मावी ने कहा कि दो दिन में वह जहां भी उसे मिलेगा घर में, रास्ते में वह वहीं उसे आकर मारेंगे। साथ ही कहा कि वह उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारेगा। पवन ने उनसे कहा कि उसका काम गोली चलाना ही है। इस सम्बंध में साहिबाबाद पुलिस ने IPC 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हालांकि पवन मावी का कहना है कि पुलिस ने गलत रिपोर्ट दर्ज की है, पुलिस के द्वारा जाँच के बाद रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए थी।