Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 देखिए वीडियो 👇

जनपद गाजियाबाद की लोनी कोतवाली में बृहस्पतिवार को ऐसी डकैती की खबर सामने आई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस वारदात में बदमाश नकदी, जेवरात के साथ ही घर में खड़ी स्कॉर्पियो को भी उड़ा ले गए।


लोनी थाना अंतर्गत अमन गार्डन मलिक सिटी कॉलोनी में ठेकेदार व उसके परिवार को बुधवार देर रात 4 हथियारबन्द बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश लाखों की नकदी ज्वेलरी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए सीढ़ी लगा कर प्रथम तल  स्थित बालकोनी में आए थे बदमाश।

विज्ञापन
लोनी ठेकेदार के घर में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधक बना की लूट, साथ ले गए स्कोर्पियो।

नईम अंसारी जो मूलरूप से पूर्णिया बिहार के रहने वाले है, जो पिछले तीन पर वर्ष से मलिक सिटी कालोनी स्थित 50 वर्ग गज के मकान में रहते हैं। वह, उनके भाई और साले बिल्डिंग में टाइल, पत्थर लगाने का ठेका लेते हैं। 

विज्ञापन

लोनी ठेकेदार के घर में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधक बना की लूट, साथ ले गए स्कोर्पियो।

नईम ने बताया कि बुधवार रात वह मकान के प्रथम तल पर सोए हुए थे। जबकि ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में उनका भाई बहारुल और उनकी पत्नी रिहाना परवीन, बेटा और दूसरे कमरे में उनका भाई शमशेर, रिश्तेदार लियाकत सो रहे रहे थे। करीब डेढ़ बजे छत के रास्ते उनके कमरे में चार बदमाश दाखिल हुए। बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया। एक बदमाश ने उनके टी शर्ट से उनके हाथ बांध दिए। बदमाशों ने उनकी अलमारी में रखे चार लाख कैश और करीब डेढ लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी लूट ली। 

विज्ञापन

लोनी ठेकेदार के घर में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधक बना की लूट, साथ ले गए स्कोर्पियो।

इसके बाद बदमाश हथियारों के बल पर उन्हें नीचे लेकर आए। नीचे सो रहे परिवार के सदस्यों को उठाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे स्कार्पियो कार की चाबी मांगी। चाबी देने से मना करने पर बदमाशों ने उनके थप्पड़ जड़ दिए। फिर उनके चाबी देने पर बदमाश कार लेकर फरार हो गए।


पीड़ित नईम के मुताबिक बदमाश करीब डेढ घंटे घर पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपने साथी से फोन पर संपर्क किया। जिससे प्रतीत होता है कि बदमाशों की संख्या अन्दर मौजूद चार बदमाशों से अधिक थी। बदमाशों के साथी बाहर पहरेदारी कर रहे थे। पीड़ित का कहना है कि बाहर कितने बदमाश थे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। इसीलिए उन्होंने चार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।


ओम प्रकाश सिंह कोतवाली प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित ने पहले 40 हजार रुपये बताए थे। अब चार लाख रुपये और ज्वेलरी लूटे जाने की बात बता रहे हैं। पुलिस की चार टीमें मामले की जांच और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं।


 

close