Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

ग्राम गनौली में भावी प्रधान प्रत्याशी इंदर फौजी ने आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

प्रधान प्रत्याशी इंदर फौजी एवं लाला गुर्जर ने दौड़ प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, कहा स्वस्थ्य दिमाग और शरीर के लिए खेल है जरूरी

देखिए वीडियो 


लोनी देहात स्थित ग्राम गनोली में दौड़ प्रतियोगिता में प्रधान प्रत्याशी इंदर फौजी व लाला गुर्जर ने रविवार को रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान आसपास क्षेत्र के धावकों को 1500 मीटर दौड़ और 400 मीटर रिले दौड़ को लेकर काफी उत्साह नज़र आया। 

यह भी पढ़े:-जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से ईश्वर मावी ने अपनी पुत्रवधू अंशु मावी की प्रत्याशी के तौर पर घोषणा की

1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आने वाले सुमित (ग्राम चिरचिटा) को 5100 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई।फरीदाबाद से जसवीर को द्वितीय आने पर 3100 के रूप में सहयोग राशि प्रदान की गई।


400 मीटर रिले दौड़ में गाजियाबाद की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसको 5100 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान ग्राम चिरचिटा की टीम को प्राप्त हुआ, जिसको 3100 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। वही ग्राम गनौली की टीम भी द्वितीय स्थान पर रही, जिसको भावी प्रधान प्रधान प्रत्याशी 2100 रुपये सहयोग राशि के तौर पर दिए।


प्रधान प्रत्याशी इंदर फौजी ने ₹12250 इनामी धनराशि दी एवं 5551 बच्चों के खाने के लिए दिए। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ₹5100 रुपये इनामी धनराशि के तौर पर प्रदान की। वर्तमान प्रधान हातम सिंह ने ₹2100 इनामी धनराशि के तौर पर प्रदान की। भावी प्रधान प्रत्याशी प्रमोद ने ₹1100 ईनामी धनराशि प्रदान की।


कार्यक्रम में भावी प्रत्याशी कवल पहलवान, भावी प्रत्याशी कुलदीप, जय बैसला अरुण बैसला,नागेश गुर्जर, डेविड बंसल,पटना बैसला, अक्कू, रोकिन, अमित, नवीन, नगेन्द्र, पंकज, आकाश, सागर,कोकिल, सोनू, लोकेश, प्रिंस, आदि मौजूद रहे।

close