विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मन्डोला में गेहूं क्रय केंद्र का किया शुभारंभ, किसानों ने जताया विधायक का आभार बताया ऐतिहासिक फैसला
24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास के बाद पिछले दिनों गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा मन्डोला में गेहूं क्रय केंद्र खोलने के आदेश जारी कर दिए है। शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्रामीणों की उपस्थिति में गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य पंडित ललित शर्मा, जिला क्रय केंद्र अधिकारी रोली सिंह व अन्य अधिकारी, अंकित त्यागी, बघेश,राजीव त्यागी, प्रधान बागेश, राजू त्यागी, अतेंद्र त्यागी, विकास मावी आदि उपस्थित रहें।
ग्रामीणों ने क्रय केंद्र खुलने पर विधायक का जताया आभार, विधायक ने कहा किसान हितेषी है योगी सरकार:
यह भी पढ़े:- सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट करने से बचें नहीं तो होगी कार्यवाही SDM लोनी
पिछले सप्ताह विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसानों की समस्या का समाधान नहीं होने पर स्वयं रूपनगर क्रय केंद्र पहुंचकर तालाबन्दी कर दी थी जिसके बाद 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन ने मन्डोला में क्रय केंद्र की स्वीकृति दे दी थी। शुक्रवार को विधिवत स्थानीय किसानों और भाजपा नेताओं के मौजूदगी में क्रय केंद्र का शुभारंभ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया।
स्थानीय किसान राज कुमार त्यागी ने बताया कि किसानों में इस फैसले से खुशी की लहर है। मन्डोला से सटे 12 गांवों के लिए यह बड़ा काम विधायक ने एक आग्रह पर पूरा करवाया जिसके लिए सभी किसान क्षेत्रीय विधायक का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है।
जिला क्रय अधिकारी रोली सिंह ने मन्डोला क्रय केंद्र खुलने पर खुशी जताते हुए कहा कि स्थानीय विधायक की इस क्रय केंद्र को खुलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। निश्चित इस केंद्र से किसानों को फायदा होगा और कॉरोना काल के हिसाब से भी केंद्र महत्वपूर्ण है।
वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकारक सरकार किसान हितेषी सरकार है और किसानों से संबंधित कोई भी समस्या सामने आती है तो उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। प्रशासन ने भी इस विषय को गंभीरता से लिया उसके लिए आभार।
इस क्रय केंद्र से मन्डोला, मीरपुर हिन्दू, खानपुर, पचायरा, नानू समेत दर्जनों गांव के हजारों किसानों को लाभ पहुंचेगा। सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। टोकन की मारामारी खत्म होगी अब आसानी से टोकन मिल सकेगा। चिरोड़ी पर भीड़ कम होने से कॉरोना संक्रमण भी कम होगा, किसान सुरक्षित रहेंगे। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य भी सरकार अच्छा दे रही है। केंद्र नहीं होने के कारण किसान बाजार में कम मूल्य पर गेहूं बेच रहा था अब वो समस्या खत्म होगी किसान चंद कदमों की दूरी पर अपना गेहूं बेच पायेगा जिसके लिए पहले 20 किलोमीटर जाना पड़ता था जिसपर खर्च का बोझ अधिक आ रहा था। हमारा संकल्प है कि लोनी के किसानों को सरकार की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए और उनके हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य किया जाए।

