25 हजार के इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, नोएडा, गाज़ियाबाद समेत पूरे एनसीआर में मचा रखा था आतंक
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
ग्रेटर नोएडा पुलिस और एक बदमाश के बीच रविवार की देर शाम को मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस बदमाश ने पूरे एनसीआर में अपना आतंक मचा रखा था। नोएडा के अलावा गाज़ियाबाद, दिल्ली और लखनऊ में इस बदमाश के खिलाफ एक दर्जन से भी ज्यादा मुक़दमे दर्ज है।
एक दर्जन से ज्यादा चोरी किए वाहन
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम को गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इस बदमाश ने नोएडा और गाजियाबाद के अलावा लखनऊ में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यह बदमाश अभी तक एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर चुका है। जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों और अलग-अलग जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने रखा था 25 हजार रुपए का इनाम
डीसीपी ने बताया कि बदमाश की पहचान अरशील के रूप में हुई है। जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही गाजियाबाद का रहने वाला है। रविवार की शाम को बीटा-2 थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुहरपुर अंडरपास के पास से बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था।
i20 गाड़ी और देसी तमंचा भी बरामद
उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से i20 गाड़ी बरामद हुई है। इसके अलावा एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। लेकिन पुलिस ने वारदात होने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
गैंग के काफी सदस्यों को नोएडा पुलिस ने जेल भेजा
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इस गैंग के काफी लोग अभी तक जेल जा चुके हैं। इस गैंग के सदस्य बड़ी गाड़ियों की चोरी करते थे। नोएडा पुलिस ने इस गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए स्कॉर्पियो और इनोवा जैसी चोरी की गाड़ियों को बरामद किया था। पुलिस ने इस गैंग के काफी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि इस गैंग ने अभी तक नोएडा और गाजियाबाद के अलावा लखनऊ जनपद में भी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि अरशील गैंग का मास्टरमाइंड था। यह सॉफ्टवेयर के माध्यम से महंगी और लग्जरी गाड़ियों को चोरी करता था। पुलिस इसके पूरे गैंग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।