लोनी के एक और ऑटो चालक मो. शाहिद ने इमानदारी की मिसाल पेश की।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
हमसे यूट्यूब पर जुड़ने के लिए नीचे दिए लाल बटन को दबाकर सब्सक्राइब करें
लोनी: लोनी गाजियाबाद में लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अपने गांव की तरफ रुख कर रहे हैं। उसी के चलते बृहस्पतिवार को मुन्ना आलम नाम का व्यक्ति जो पभी लोनी में रहता है। आज अपने गांव झारखंड जा रहे थे लोनी से ऑटो में बैठे, गलती से ऑटो में उनका सूटकेस (अटैची) छूट गया, जिसमे उनका कीमती सामान, महंगे कपड़े, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और तकरीबन 3000 रुपए नगद मोजूद थे।
जिसकी लोनी के ईमानदार ऑटो चालक मोहम्मद शाहिद ने ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति द्वारा बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप में यह सूचना डाल दी कि उनके ऑटो में किसी सवारी का सूटकेस गलती से छूट गया है। उससे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े सभी ऑटो चालकों ने अपने अपने स्तर से सवारी का पता लगाना शुरु कर दिया, लेकिन सवारी को न मालूम किसके माध्यम से ऑटो यूनियन के महासचिव मोहम्मद रिजवान का नंबर मिल गया। सवारी मुन्ना आलम ने रिजवान जी से बात कर अपने सूटकेस की ऑटो में छूटने की सूचना दी।
स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक को दबाए
व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा मिली जानकारी अनुसार महासचिव महोदय ने सवारी मुन्ना आलम को खन्ना नगर गेट के पास बुलाया जहां समिति के कोषाध्यक्ष शद्दन सिद्दीकी की मौजूदगी में सवारी मुन्ना आलम को उनका सूटकेस वापस कर दिया गया। जिससे खुश होकर सवारी मुन्ना आलम ऑटो चालक मोहम्मद शाहिद और ऑटो यूनियन का दिल से धन्यवाद कहा।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ऑटो चालक मो. शाहिद की ईमानदारी को सलाम करती है।
