Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

देश ने चौधरी अजीत सिंह के रूप में  महान नेता खो दिया है


किसानों और गरीबों के मसीहा चौधरी अजीत सिंह की समाजी खिदमात नाकाबिले फरामोश 

देश ने चौधरी अजीत सिंह के रूप में  महान नेता खो दिया है


24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़-अली खान नहटौरी
हमसे यूट्यूब पर जुड़ने के लिए नीचे दिए लाल बटन को दबाकर सब्सक्राइब करें
लोनी:ऑल इंडिया तहरीक अवाम ए हिंद चौधरी अजीत सिंह को सच्चे दिल से इजहारे ताजियत पेश करती हे दुख की इस घडी में चौधरी अजीत सिंह  के परिवार के साथ है खुदा उनके परिवार और जयंत चोध री साहब को इस मुश्किल वक़्त को सहने की हिम्मत दे।

पूर्व प्रधान मंत्री चौ चरण सिंह के बेटे और भारत की सियासत में सियासत के महान नेता देश के महान नेता किसानों मजदूरों और गरीबों के दिलों की आवाज़ चौधरी अजीत सिंह बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया है याद रहे चौधरी साहब किसानों गरीबों मजदूरों के वो एक मात्र महान नेता थे जिन्होंने हमेशा बगैर किसी भेद भाव के सभी की लड़ाई दिल से लडी।


चौधरी साहब भारत की सियासत में एक एसा अनोखा चेहरा थे, जिन्होंने बहुत लंबे वक्त तक पार्लियामेंट से लेकर ज़मीन तक और ज़मीन से लेकर संसद तक गरीबों मजदूरों पिछड़ा वर्ग और खास तौर पर देश के किसानों की लड़ाई को दिल से लडा और इसी लिए वो किसान नेता और किसानों के मसीहा के नाम से जाने जाते थे। देश का हर वर्ग उनसे मोहब्बत करता था। वो देश के दूसरे कद्दावर नेताओं और पार्टियों से कहीं ज़ियादा सियासी हैसियत और तजुरबा रखते थे बड़ी बड़ी सियासी पार्टियों के देश लेविल के नेता उनसे तजुरबा हासिल करते और उनको अपना आदर्श और सच्चा लीडर मानते थे ।
चौधरी अजीत सिंह की सबसे बड़ी खासियत और पहचान ये थी के वो सब कुछ भूल कर मुश्किल वक़्त में सभी के साथ खड़े हो जाया करते थे सियासी मतभेद से अलग हट कर धर्म और बिरादरी से ऊपर उठ कर सभी का साथ देते थे। इस लिए उनको गरीबों मजदूरों और किसानों का मसीहा कहा जाता था लेकिन बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा हे कि आज वो हमें छोड़ कर चले गए उनकी समाज और गरीबों और परेशान हाल और किसानों के हक की गई सेवा हमेशा याद रखी जाएगी।

इतना ही नहीं चौधरी अजीत सिंह ने भारत की सरकारों का भी मुश्किल वक़्त में अपने लंबे सियासी तजुर्बात से बहुत साथ दिया और देश को हर केविल पर फायदा पहुंचाया वो केन्द्र सरकार में कई बार केन्द्रीय मनिस्टर भी रहे इस समय भी भारत की सरकारों नें चौधरी अजीत सिंह के सियासी तजुर्बात से बहुत फायदा उठाया वैसे तो चोध री अजीत सिंह अपने आप में एक सलाहियत मंद और तेज़ ज़हीन इंसान थे लेकिन उन्होंने देश व समाज की सेवा के लिए संघर्ष करना और गरीबों के लिए जीने और गरीबों के लिए मरने को अपनी आदत बना लिया था।
चौधरी साहब की एक खासियत ये भी थी कि वो जहां भी जाते थे सभी को ये कहते थे कि मैं यहां सियासत करने नहीं आया हूं बल्कि में अपनों के बीच आया हूं अपनों का हाल चाल जानने आया हूं। चौधरी साहब के ये अनमोल बोल उनकी सादगी और जनता से सच्चे प्यार को दर्शाता है। देश ने चौधरी अजीत सिंह के रूप में एक एसा महान नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई सदयों में भी बहुत मुश्किल है।

ऑल इंडिया तहरीक अवाम ए हिंद उनको सच्चे दिल से इजहारे ताज़ियत पेश करती हे चौधरी साहब के चले जाने के बाद बड़े भाई और हम सब के लोकप्रिय नेता जयंत चौधरी के कंधो पर अब हम सब की और राष्ट्रीय लोकदल की ज़िम्मेदारी होगी में जयंत चौधरी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस मुश्किल वक़्त में ऑल इंडिया तहरीक अवाम ए हिंद आपके और आपके परिवार के साथ हे अब आपको सच्चे दिल से अपने पियारे वालिद और किसान नेता राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चोध री अजीत सिंह जी की विरासत को आगे बढ़ाना हे और जो सपने चौधरी साहब के थे जो सपने चोध री साहब छोड़ कर गए हैं उन सपनों को साकार करना हे आज ये देश पूरी तरह से गम में डूबा हुआ है। हम सभी देश वासियों को चौधरी साहब के चले जाने का जो अहसास है उसकी भरपाई बहुत मुश्किल है खास बात ये थी कि चौधरी साहब पिछले एक साल से देश के सर्व समाज के भाई चारे को मजबूत करने के लिए बहुत चिंतित थे इसके लिए वो हम सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए देश कैसे मजबूत हो सर्व समाज की खुशहाली और तरक्वी कैसे हो इन सब के लिए वो बे हद फिकर मंद थे इसी लिए कहना पड़ रहा है कि देश ने आज एक बहुत बड़े शुभ चिंतक और महान लीडर को खो दिया है सच ये है कि चोध री साहब की कमी हमेशा खलेगी वो और उनका जीवन संघर्ष हमेशा याद आता रहेगा।

आपका अपना : मौलाना आरिफ सिराज नौमनी सदर आल इंडिया तहरीक ए अवाम ए हिंद व सहाफी इंकलाब गाजियाबाद
close