Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

चौक चौराहे और सोशल मीडिया पर सरकारी अस्पताल की मांग तेज


चौक चौराहे और सोशल मीडिया पर सरकारी अस्पताल की मांग तेज

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
साहिबाबाद।। सरकारी अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी पर ट्रांस हिंडन में अब लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। विभिन्न संगठनों ने अब अस्पताल के लिए घर से लेकर चौक-चौराहे और सोशल मीडिया पर विरोध स्वरूप अभियान तेज करने की रणनीति तैयार की है। ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निर्माण कार्य जल्द शुरू न होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी चुनौती दी है। उधर, रविवार को सुपरटेक आईकॉन सोसायटी के लोगों ने अस्पताल की मांग के लिए प्रदर्शन किया।

ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सुपरटेक आईकॉन के बाहर एओए के पदाधिकारियों ने वसुंधरा में चयनित जमीन पर अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर उप्र चिकित्सा विभाग शासन व आविप के खिलाफ प्रदर्शन किया। 
विज्ञापन
चौक चौराहे और सोशल मीडिया पर सरकारी अस्पताल की मांग तेज


कैलाश चंद शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल से एक पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया कि वसुंधरा सेक्टर-6 में अस्पताल के लिए जमीन वर्ष 2020 में चयनित कर ली थी। मगर अभी तक उसकी कीमत तय नहीं हो पाई है। जबकि वर्ष 2022 में विस चुनाव के लिए कुछ महीने पहले ही आचार संहिता लग जाएगी। इससे अस्पताल के निर्माण की नींव अभी तक नहीं रखी गई। उन्होंने निर्माण कार्य शुरू न होने पर विस चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।
कैलाश चंद शर्मा के मुताबिक, अब अस्पताल के लिए अभियान तेज करने की जरूरत है। कोरोना काल में जिस तरह लोगों ने अस्पताल की परेशानी उठाई। उसे देखते हुए टीएचए में भी अस्पताल की कमी महसूस हुई। सफाई मुहिम के पदाधिकारी गिरीश शर्मा और अमित किशोर का कहना है कि स्थानीय लोग अपने घरों की दीवारों पर वोट फॉर अस्पताल, स्पोर्ट्स ग्राउंड लिखकर समर्थन मांगेंगे। यही अभियान सोशल मीडिया पर तेज होगा। इसके लिए एक टीम को तैयार किया जाएगा। जो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफार्म पर नजर रखेगी।

एओए अध्यक्ष मनोज ठाकुर का कहना है कि शासनादेश के बावजूद आवास विकास परिषद और चिकित्सा विभाग जमीन की कीमत तय नहीं कर पाए। कई महीनों से दोनों विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर बच रहे हैं। इसका खामियाजा ट्रांस हिंडन क्षेत्र की लाखों आबादी को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आगे भी प्रदर्शन को तेज करने की बात कही। 

इस दौरान सुबोध शर्मा, अंशुमान बोस, बी श्रीनिवासन, संजय सिंह, भूषण कुमार, नवीन, गौरव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।



close