सेनेटाइजर व फोगिंग और सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग : अली खान नहटौरी
आज़ाद हिन्द समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ने की मांग
उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर की मांग
प्रत्येक वार्डो में सेनेटाइजर व फोगिंग और सफाई व्यवस्था करने की मांग की
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी: आजाद हिंद समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष ने लोनी उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि लोनी के समस्त वार्डों में सेनिटाइजर व फॉकिंग और सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा कि कई ऐसे वार्ड हैं जिनमें सैनिटाइजर और फोगिंग नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी को सैनिटाइजर व फाकिंग कराने की मांग की है।
आज़ाद हिंद समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अली खान नहटौरी ने लोनी के समस्त वार्डो में फाकिंग व सेनेटाइजर करवाने के लिए लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि लोनी के प्रत्येक वार्डो में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए गली, मोहल्लों को सेनेटाइजर कराने की मांग की है। जबकि कई वार्डो को सेनेटाइजर कराया जा रहा है जबकि कई वार्डो में सेनेटाइजर नही हुआ है।
उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी में ना जाने कितनी जाने चली गयी है। आज़ाद हिन्द समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई का स्वयं भी ख्याल रखे गंदगी इकट्ठा न होने दे। देश मे कोरोना महामारी बहुत तेज़ी से फेल रही है। जिसमे बुखार हो रहा है, क्योंकि मच्छर का प्रकोप ज़्यादा है और सेनेटाइजर व फोगिंग का उपयोग किया जाएगा तो मच्छरों का प्रकोप कम होगा।
करवाएं अपने घर दुकान को सेनीटाइज करवाना वह भी कम दामों में तो अभी बुक करें 👇 or call us on 7303223309

