Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

प्रत्येक गांव, वार्ड में वेक्सिनेशन केम्प खुलवाने, सेनेटाइजेशन, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग।

प्रत्येक गांव, वार्ड में वेक्सिनेशन केम्प खुलवाने, सेनेटाइजेशन, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग
सांसद वीके सिंह को भेजे पत्र की छायाप्रति


24x7 गाजियाबाद न्यूज़

भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने गाज़ियाबाद के सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार वीके सिंह को पत्र लिखकर लोनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ओर वार्ड में वेक्सिनेशन सेंटर केम्प खुलवाने, सेनेटाइजेशन करवाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की अविलंब मांग की है। 


उन्होंने सांसद वीके सिंह को लिखे पत्र में बताया कि ये व्यवस्था दुरस्त होने से क्षेत्रवासी इस महामारी के प्रकोप से बच सकेंगे। जब तक जमीनी स्तर पर सेनेटाइजेशन वेक्सिनेशन ओर सफाई व्यवस्था नही होगी तब तक ये महामारी पैर पसारती रहेगी। इसलिये जनहित मे इस मांग पर अविलंब कार्यवाही करने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल

विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि लगातार पिछले वर्ष से कोरोना महामारी और अब एक नई बीमारी ब्लेक फंगस की भी जानकारी आई है। उसे देखते हुए जल्दी ही ग्रामीण स्तर पर बन्थला, निठौरा, सकलपुरा, रिस्तल, निस्तौली समेत अन्य जरूरतमंद गाँव मे प्राथमिक चिकित्सालय खुलवाए जाए, ताकि सभी जरूरतमंदों को अपने क्षेत्र में ही प्राथमिक चिकित्सा लाभ मिल सके। 


इस तरह आने वाली महामारी में शुरुवात में ही रोक लगाने में सहायक होगी और लोगो को जान माल की हानि कम हो सकेगी। इसकी एक एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विधायक लोनी और उपजिलाधिकारी लोनी को भेज कर जल्द कार्यवाही की मांग की है।

close