Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नकली रेमडेसिविर बेचने के आरोप में DTC क्लस्टर बस सर्विस का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार, 7 नकली इंजेक्शन बरामद


नकली रेमडेसिविर बेचने के आरोप में DTC क्लस्टर बस सर्विस का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार, 7 नकली इंजेक्शन बरामद

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

देश की राजधानी दिल्ली में नकली रेमडेसिविर बेचने के जुर्म में डीटीसी के कलस्टर बस सर्विस में डिप्टी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ट्रैप लगाकर इस शख्स को रंगे हाथ पकड़ा।

स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक को दबाए

Delhi Police की सख्ती के बाद भी राजधानी में नहीं थम रहा नकली रेमडेसिविर बेचने का सिलसिला। पुलिस ने अब डीटीसी के कलस्टर बस सर्विस में डिप्टी मैनेजर को गिरफ्तार किया है। दरअसल अजय गोयल नाम के शख्स ने अपने दोस्त की मां के लिए आरोपी से 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदे थे। आरोपी ने इन इंजेक्शन के लिए अजय गोयल से 1 लाख 40 हजार रुपये लिए। अजय जब इन रेमडेसिविर इंजेक्शन को अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने बताया इंजेक्शन नकली हैं। जिसके बाद पीड़ित ने इस बात की शिकायत पुलिस से की।


ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार

पीड़ित अजय ने एक बार फिर 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की। आरोपी डिप्टी मैनेजर अपने साथी के साथ जैसे ही 2 और इंजेक्शन की डिलीवरी देने आया पुलिस ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनके पास से 7 नकली इंजेक्शन बरामद किए है।

यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल

बता दें, देश के कई राज्यों से रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले रोजाना दर्ज हो रहे हैं. ये लोग लोगी की परेशानी का फायदा उठाकर भारी रकम में रेमडेसिविर बेच रहे हैं. वहीं, पुलिस सख्ती से कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को पकड़ने में लगी है।

close