Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जरूरतमंदों में राशन किट का वितरण

जरूरतमंदों में राशन किट का वितरण



24x7 गाजियाबाद न्यूज़

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 30 मई को 7 वर्ष पूर्ण होने पर भजपा राष्ट्रीय सचिव समिति किसान मोर्चा सगीर प्रधान ने बृहस्पतिवार को जरूरतमंदों में राशन किट का वितरण किया। यह वितरण भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री पप्पू पहलवान पार्षद पहलवान के आदेशो पर किया।

जरूरतमंदों में राशन किट का वितरण

यह भी पढ़ें:-शराब का लूटा टाटा 407 टीला मोड़ थाना क्षेत्र में पलटा मिला।

सगीर प्रधान ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 7 वर्ष पूर्ण होने वाले है। जिसके लिए जरूरतमंदों में दवा किट, सैनिटाइजर मास्क, साबुन, मजदूरों व गरीबों को राशन किट, आदि वितरित कर एवं स्वच्छता रखने और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।

close